एक्सप्लोरर
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ नौकर को पीटने वालों का वीडियो, अब पुलिस ने लिया एक्शन
एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दिख रहा है कि 4-5 लोग मिल कर एक शख्स की पिटाई कर रहे हैं. अब इस वीडियो की सच्चाई सामने आई है और इस मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई भी की है.

मथुरा: शहर में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दिख रहा है कि 4-5 लोग मिल कर एक शख्स की पिटाई कर रहे हैं. अब इस वीडियो की सच्चाई सामने आई है और इस मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई भी की है. मामला वृंदावन कोतवाली इलाके का है. जरी के कारखाने में काम करने वाले एक कारीगर की मालिक ने अपने साथियों के साथ मिल कर पिटाई की. किसी ने इस पिटाई का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया.
शूटिंग से वक्त निकाल तेजाब पीड़िताओं से मिलने पहुंचे संजय दत्त
लाठी-डंडों से बुरी तरह से की जा रही इस पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने मुकदमा कायम कर पांच लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. मुख्य आरोपी पुलिस के हाथ नहीं लग सका है. पुलिस के अनुसार पिछले दिनों ऐसा वीडियो सामने आया था जिसमें एक कारखाने का मालिक, कारीगर को दिए एडवांस के बदले में काम न करने की बात पर उसे कथित रूप से बुरी तरह से पीट रहा है.लखनऊ: बस अड्डा जो एयरपोर्ट जैसा दिखता है, मिलेंगी लग्जरी फैसिलिटीज
वीडियो को देखने के बाद मथुरा गेट पुलिस चौकी प्रभारी मदन सिंह ने चारसंप्रदाय आश्रम के पीछे स्थित जरी के कारखाने की पहचान कर छापा मारकर पप्पू, आमीन, दीपांकर, संजू व दीप को हिरासत में ले लिया. मुख्य आरोपी श्याम सुंदर दास फरार है. इन सभी पर पानीघाट निवासी 15 वर्षीय सोनू की पिटाई का आरोप है. हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट
Source: IOCL























