पलटने से बची इटावा-मैनपुरी पैसेंजर ट्रेन, लूज कंक्रीट स्लीपर से टकराया इंजन
घटना में इंजन का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और आरपीएफ की टीम मध्यरात्रि के ठीक बाद घटनास्थल पर पहुंची. घटना करहल में गेट नंबर-8 पर उस समय हुई जब पैसेंजर ट्रेन मैनपुरी की ओर जा रही थी.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में इटावा-मैनपुरी पैसेंजर ट्रेन पटरी से उतरने से बाल-बाल बच गई. एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. कुछ शरारती तत्वों ने शुक्रवार देर रात मैनपुरी में करहल के पास रेलवे पटरी पर लूज कंक्रीट स्लीपर फेंक दिया था.
रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के एक अधिकारी ने बताया कि हालांकि, सतर्क ड्राइवर ने समय पर ब्रेक लगा दिया, जिससे दुर्घटना टल गई.
घटना में इंजन का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और आरपीएफ की टीम मध्यरात्रि के ठीक बाद घटनास्थल पर पहुंची. घटना करहल में गेट नंबर-8 पर उस समय हुई जब पैसेंजर ट्रेन मैनपुरी की ओर जा रही थी.
बता दें कि इससे पहले एक और ऐसी घटना सामने आई थी.रेलवे ट्रैक पर काम कर रहे कर्मचारियों की लापरवाही से अमरनाथ एक्सप्रेस पलटने से बाल बाल बची थी. कर्मचारियों ने ट्रैक पर स्लीपर रख दिया था जिससे ट्रेन का इंजन टकरा गया. लोको पायलट रामरतन की होशियारी से बड़ा हादसा होने से बच गया.
दरअसल जम्मूतवी-गोरखपुर अमरनाथ एक्सप्रेस बरेली की ओर आ रही थी. सीबीगंज में कलक्टरबक गंज रेलवे स्टेशन के पास रेल ट्रैक पर मरम्मत कार्य चल रहा था. कर्मचारियों ने एक स्लीपर ट्रैक पर ही छोड़ दिया. स्टेशन मास्टर ने बिना किसी जानकारी के ट्रेन को सिग्नल दे दिया. गाड़ी की रफ्तार करीब 60-70 किमी प्रति घंटा के आसपास होगी. इसके बाद इंजन में स्लीपर फंस गया जिससे ट्रेन पलटते-पलटते बची. ट्रेन करीब आधा किलोमीटर आगे जाकर रुक सकी. लोको पायलेट ने किसी तरह गाड़ी को रोक लिया लेकिन यात्रियों में चीख-पुकार मच गई.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















