देवरिया: अवैध शराब लदी ट्रक छोड़कर भाग रहे चालक ने नहर में लगा दी छलांग, गहरे पानी में मिला शव
कब्जे में ली गई ट्रक से 300 पेटी शराब बरामद की गई है जो बिहार ले जाई जा रही थी. शरीब की कीमत लगभग 25 लाख रुपए के करीब है.स्थानीय लोगों ने पुलिस पर चालक की तलाश में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए करीब एक घंटे तक रास्ता जाम कर दिया.

देवरिया: पुलिस की ट्रेनिंग में किसी की जान बचाना कर्तव्य की श्रेणी में आता है. पुलिसकर्मी इसकी शपथ भी लेते हैं. चाहे वह आम आदमी हो या फिर अपराधी, जान तो फिर भी जान ही है. लेकिन, यूपी के देवरिया जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां पर पुलिस चेकिंग के दौरान अवैध शराब लेकर बिहार जा रहे ट्रक चालक ने पुलिस के के दौड़ाने पर पकड़े जाने के डर से नहर में छलांग लगा दी, जिससे उसकी मौत हो गई. मूकदर्शक बने पुलिसकर्मी ट्रक लेकर थाने की ओर चल दिए. इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर चक्का जाम कर दिया. इससे दोनों ओर ट्रकों की लंबी कतार लग गई.
ट्रक से अवैध शराब ले कर बिहार जा रहा चालक मेहरौना पुलिस चौकी पर चेकिंग के दौरान छोटी गंडक से निकली नहर में कूद गया. ट्रक का खलासी दूसरी तरफ भाग गया. देर शाम का चालक का शव नहर की मिट्टी में मिला. स्थानीय लोगों ने पुलिस पर चालक की तलाश में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए करीब एक घंटे तक रास्ता जाम कर दिया. शाम को शव मिलने के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. उधर ट्रक की जांच में पुलिस ने धान की भूसी में छिपाकर रखा गया 300 पेटी शराब बरामद किया, जिसकी कीमत करीब लगभग 25 लाख रुपए के करीब है.
लार थाना क्षेत्र के मेहरौना पुलिस चौकी पर बैरियर लगाकर शनिवार को दिन में पुलिस वाहनों की जांच कर रही थी. पूर्वाह्न 11 बजे एक ट्रक पहुंचा, जिसे पुलिस ने रोककर जांच शुरु की. इसी बीच चालक और खलासी ट्रक से कूदकर भागने लगे. पुलिस ने उन्हें पकड़ने के लिए दौड़ाया, तो चालक चौकी से 200 मीटर भागने के बाद छोटी गंडक से निकली नहर में कूद गया. नहर से निकाले गए चालक की जेब से पुलिस ने चार हजार रुपए बरामद किए हैं. उसकी अभी शिनाख्त नहीं हुई है. चालक की उम्र 28 साल बताई जा रही है. चालक का शव मिलते ही पुलिस के हाथ-पांव फूल गए. आनन-फानन में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. उधर पुलिस ने बरामद ट्रक में रखे हुए शराब के गत्ते को थाने में उतरवाया. पुलिस ने ट्रक से 300 गत्ता अवैध शराब बरामद किया है. इसकी कीमत 25 लाख रुपए बताई जा रही है.
सलेमपुर के सीओ वरुण मिश्र ने बताया कि एक ट्रक में अवैध शराब बरामद हुई है. चालक भागने की कोशिश किया था. वह पास में ही एक नहर में कूद गया. उसका शव मिल गया है. शव की शिनाख्त कराने की कोशिश की जा रही है. शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
दिन में करीब दो बजे भाटपाररानी एसडीएम रामबिलास राम मेहरौना पुलिस चौकी पहुंचे. उन्होंने चौकी प्रभारी सहित दुकानदारों और स्थानीय लोगों से बात की. एसडीएम ने कहा कि जिस जगह पर लोग चालक के कूदने की बात कह रहे हैं, वहां चलकर तलाश कराई जानी चाहिए. इसके बाद पुलिस ने एक बार फिर आस-पास के गांव के युवकों को बुलाकर नहर में चालक की तलाश कराई. कई बार लोग नहर में उतरे और तलाश किया. आखिरकार शाम को नहर में चालक का शव बरामद हुआ. उसका शव नहर में बने एक गड्ढे की मिट्टी में दबा हुआ मिला. लोगों का कहना है कि गड्ढे में पैर फंसने के कारण चालक बाहर नहीं निकल पाया और उसकी मौत हो गई.
हैरानी की बात ये है कि चालक के नहर में कूदते ही पुलिसकर्मी वहां से चलते बने. इस बीच खलासी भी भाग गया. इसके बाद पुलिस वाले ट्रक को कब्जे में लेकर थाने चले गए. स्थानीय लोग नहर में चालक के कूदने की बात कहते रहे. नहर में चालक की तलाश न कराए जाने से नाराज लोगों ने रास्ता जाम कर दिया. इस कारण दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई. उसके बाद पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर एक घंटे बाद जाम समाप्त कराया.
गोरखपुर: बहनों ने सेना के जवानों को नहीं होने दिया घर से दूर होने का अहसास, बांधी नेह की डोर
यूपी: इलाहाबाद जंक्शन पर लगी नार्थ सेन्ट्रल रेलवे का इतिहास बयां करने वाली प्रदर्शनी, देखने को मिलेगा दुर्लभ तस्वीरों का संकलन Source: IOCL






















