1984 बैच के IAS अधिकारी दीपक कुमार बिहार के नए मुख्य सचिव नियुक्त
दीपक कुमार को कुछ ही हफ्तों पहले विकास आयुक्त के पद पर नियुक्त किया गया था. वह वर्तमान मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह से पदभार ग्रहण करेंगे जो 31 मई को रिटायर हो रहे हैं.

पटना: भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 1984 बैच के अधिकारी दीपक कुमार को आज बिहार का मुख्य सचिव नियुक्त किया गया. सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) की तरफ से जारी एक अधिसूचना में कहा गया कि कुमार 31 मई , 2018 से अपना कार्यभार संभालेंगे. दीपक कुमार को कुछ ही हफ्तों पहले विकास आयुक्त के पद पर नियुक्त किया गया था. वह वर्तमान मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह से पदभार ग्रहण करेंगे जो 31 मई को रिटायर हो रहे हैं.
दीपक कुमार के प्रमोशन के बाद अब 1985 बैच के आईएएस अधिकारी शशि शेखर शर्मा को राज्य का नया विकास आयुक्त बनाया गया है. अधिसूचना के मुताबिक, शर्मा की नियुक्ति भी 31 मई से प्रभावी होगी. उसमें कहा गया कि शर्मा वर्तमान में बिहार लोक प्रशासन एवं ग्रामीण विकास संस्थान (बिपार्ड) के महानिदेशक के तौर पर अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे हैं, जो उनके पास बना रहेगा.
अधिसूचना के मुताबिक, 1985 बैच के आईएएस अधिकारी त्रिपुरारी शरण को पर्यावरण एवं वन मंत्रालय का प्रधान सचिव नियुक्त किया गया है. जीएएडी ने नौ अन्य आईएएस अधिकारियों की नियुक्तियां और स्थानांतरण के बारे में अधिसूचना जारी की है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























