एक्सप्लोरर
मध्य प्रदेश में सामने आए कोरोना वायरस के चार नए मामले, जानकारी छिपाने के आरोप में मामला दर्ज
पूरे देश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इसी बीच मध्य प्रदेश के जबलपुर में कोरोनावायरस के 4 नए मामले सामने आए हैं. वायरस के बढ़ते खतरे के मद्देनजर, मध्य प्रदेश के कम से कम चार जिलों में लॉकडाउन की घोषणा की गई है.

(फाइल फोटो)
भोपाल: मध्य प्रदेश के जबलपुर में शुक्रवार को कोरोनावायरस के 4 संक्रमित मिले. इनमें 3 एक ही परिवार के थे जो दुबई से दिल्ली लौटे वहां से ट्रेन से जबलपुर आए थे. विदेश यात्रा की जानकारी छिपाने के आरोप में इनके खिलाफ आईपीसी की धारा 269 और 270 के तहत मामला दर्ज किया गया है जो लापरवाही से किसी बीमारी के संक्रमण को फैलाने और सरकारी आदेश के अवहेलना से जुड़ा है. चौथा मामला जर्मनी से लौटे एक व्यक्ति का है. सभी को पहले विक्टोरिया अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था, लेकिन अब उन्हें नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में स्थानांतरित कर दिया गया है. इस बीच कोरोनावायरस के बढ़ते खतरे के मद्देनजर, मध्य प्रदेश के कम से कम चार जिलों में 2-14 दिनों के बीच लॉक-डाउन की घोषणा की गई है. स्वास्थ्य विभाग की 16 टीमों द्वारा किए गए सर्वेक्षण में अब तक 24 लोगों का पता लगा है कि जो चार कोरोनावायरस सकारात्मक रोगियों के संपर्क में आए थे. इन सभी 24 लोगों को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. नरसिंहपुर जिला ऐसा पहला जिला है, जिसने 21 मार्च की मध्यरात्रि से 14 दिनों की लॉक-डाउन की घोषणा की है, रीवा जिले में 21 मार्च से 23 मार्च तक लॉक-डाउन की घोषणा की है, जबकि जबलपुर जिले में चार COVID-19 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. Coronavirus: पहली बार बंद हुए गोरखनाथ मंदिर के कपाट, जनहित को देखते हुए उठाया गया कदम Coronavirus: छत्तीसगढ़ में आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर सभी शासकीय कार्यालय 31 मार्च तक रहेंगे बंद
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL






















