तेजस्वी पर सीएम नीतीश कुमार का हमला, बोले-लॉकडाउन में खुद कहां थे नहीं पता
तेजस्वी यादव जहां बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर लॉकडाउन के दौरान बिहार के लोगों की मदद न करने का आरोप लगा रहे हैं तो अब इसपर नीतीश कुमार ने पलटवार किया है.

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले अब राज्य की प्रमुख राजनीतिक पार्टियों के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई है. तेजस्वी यादव जहां बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर लॉकडाउन के दौरान बिहार के लोगों की मदद न करने का आरोप लगा रहे हैं तो अब इसपर आरोप पर नीतीश कुमार ने पलटवार किया है.
नीतीश कुमार ने कहा,'' जब चर्चा होती है तो बहुत तरह के लोग बहुत तरह के बात करते हैं. हर कोई कुछ न कुछ बयान देता रहता है. लोगों की आदत है बयानबाजी करने की. हमसे कहते हैं कि लॉकडाउन में बाहर नही निकले. लॉकडाउन लागू है और पूरे देश में कहा जा रहा है कि नही निकलना है.
उन्होंने कहा,'' लॉकडाउन में भी काम हमलोग कर रहे हैं. प्रतिदिन एक एक चीज की समीक्षा हो रही है. पूरे बिहार के लोगों से संपर्क किया जा रहा है. वह खुद कहां रहते हैं, कोई ठिकाना नहीं है. पार्टी के लोगों को भी पता नहीं है और हमलोग को बोलते हैं.''
उन्होंने आगे कहा,''जब एकबार लागू कर दिया गया लॉकडाउन तो सबको कहा गया कि घर से बाहर बिना मतलब के नहीं निकले. ऐसे में हम बाहर निकलेंगे तो लोग कैसा सोचेंगे. कुछ लोगों का दिमाग ही ऐसा होता है. जितने भी जगह पर विवाद करने की कोशिश हुआ है एक एक के बारे में रिपोर्ट हमने लिया है.''
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























