एक्सप्लोरर
पीएम मोदी की नसीहत को धर्म से जोड़ना गलत, सरकार कोई कानून नहीं बना रही- रीता बहुगुणा जोशी
बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि पीएम ने 15 अगस्त के मौके पर नसीहत दी थी, अपील की थी, सरकार जनसंख्या नियंत्रण को लेकर कोई कानून नहीं बना रही है.

प्रयागराज: बीजेपी सांसद डॉक्टर रीता बहुगुणा जोशी ने जनसंख्या नियंत्रण को लेकर पीएम मोदी की नसीहत पर सवाल उठाने वाले विपक्षी पार्टियों के नेताओं पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी की नसीहत समूचे देश के लिए थी, न कि किसी धर्म या वर्ग विशेष के लिए.
जनसंख्या नियंत्रण को हिंदू-मुसलमान से जोड़े जाने पर उन्होंने कहा कि जागरूक लोग खुद ही परिवार नियोजन को महत्व देते हैं.
प्रयागराज से बीजेपी की सांसद रीता जोशी का कहना है कि बढ़ती हुई जनसंख्या देश की बड़ी समस्याओं में एक है, इसीलिये पीएम मोदी ने लोगों से इसे दूर करने में मदद करने की अपील की है.
उनके मुताबिक़ मोदी सरकार जनसंख्या नियंत्रण के मुद्दे पर सिर्फ अपील ही कर रही है और सरकार का ज़्यादा बच्चे पैदा करने पर प्रतिबंध लगाने और क़ानून बनाने का कोई इरादा नहीं है. उन्होंने विपक्षी पार्टियों से इस मुद्दे पर राजनीति से बाज आने को कहा है.
आज़म खान का रिसोर्ट तोड़े जाने पर:
यूपी के रामपुर में समाजवादी पार्टी के सांसद आज़म खान का रिसोर्ट तोड़े जाने के मामले में रीता बहुगुणा जोशी ने कहा है कि सरकारी अमला क़ानून के मुताबिक़ अपना काम कर रहा है. किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं हो रहा है. आज़म खान नेता व सांसद हैं तो इस नाते उन्हें कुछ भी मनमानी या गलत करने की छूट नहीं मिल सकती है.
इतना ही नहीं उनके खिलाफ सरकार ने सीधे तौर पर कोई कदम नहीं उठाया है, बल्कि रामपुर के तमाम लोग खुद ही उनके खिलाफ शिकायतें दर्ज करा रहे हैं, जिस पर क़ानून अपना काम कर रहा है. उनके मुताबिक़ आज़म खान द्वारा सियासी बदले की भावना से कार्रवाई का आरोप पूरी तरह गलत है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
इंडिया
क्रिकेट
Source: IOCL





















