बिहार: हथियार बरामदगी मामले में पुलिस ने अनंत सिंह को दो दिनों की रिमांड पर लिया
जरुरत पड़ने पर रिमांड बढ़ाई जा सकती है. फिलहाल दो दिनों के रिमांड की इजाजत कोर्ट ने दी है. पुलिस ने तीन दिनों की रिमांड के लिए आवेदन किया था. अनंत सिंह रिमांड के दौरान दोनों दिन एक घंटे के लिए अपने वकील से मिल सकेंगे.

पटना: एके 47 बरामदगी मामले में बिहार के मोकोमा से विधायक अनंत सिंह को पुलिस ने आज दो दिनों की रिमांड पर ले लिया. जरुरत पड़ने पर रिमांड की अवधि को बढ़ाया जा सकता है. पुलिस ने कोर्ट से तीन दिनों के लिए रिमांड देने के आवेदन किया था. इसके साथ ही अनंत सिंह के वकील ज्ञानेश्वर मिश्रा ने कोर्ट से मांग की थी कि जब अनंत सिंह से पूछताछ हो तो वहां वकील मौजूद रहे. कोर्ट ने इसकी अनुमति नहीं दी. हालांकि रिमांड पर अनंत सिंह अपने वकील से दोनों दिन एक घंटे के लिए मिल सकेंगे.
क्या है पूरा मामला
दरअसल 16 अगस्त को अनंत सिंह के पैतृक आवास पर गुप्त सूचना के आधार पुलिस ने छापेमारी की थी. पुलिस ने छापेमारी में एक एके-47 राइफल, एक मैग्जीन और दो ग्रेनेड बरामद हुए थे. इसके बाद अनंत सिंह फरार हो गए. पुलिस ने अनंत सिंह का पता लगाने की पूरी कोशिश की, कई जगह छापेमारी भी की लेकिन उसे सफलता नहीं मिली. इसके बाद अनंत सिंह 23 अगस्त को सामने आए. उन्होंने दिल्ली के साकेत कोर्ट में 23 अगस्त के दिन सरेंडर दिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार सरकार से उन्हें खतरा है इसलिए ही वे दिल्ली में सरेंडर कर रहे हैं. इसके बाद बिहार पुलिस की एक टीम दिल्ली पहुंची और अनंत सिंह को 25 अगस्त को लेकर पटना पहुंची और उन्हें कोर्ट में पेश किया. 25 अगस्त को बाढ़ अनुमंडल अदालत ने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था.
उधर अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी ने उन्हें राज्य सरकार पर भरोसा नहीं है. इसलिए इस पूरे मामले की जांच सीबीआई से करने की मांग की. नीलम देवी अनंत सिंह को फंसाये जाने की बात कही और इसके लिए ललन सिंह पर आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि ललन सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ने की वजह से वे साजिश के तहत अनंत सिंह को फंसा रहे हैं. उन्होंने कहा कि जल्द ही समय मांग कर वे राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से मिलेंगी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















