उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी से निकाले गए नागमणि थामेंगे जेडीयू का दामन
नागमणि ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में जिसतरह से बिहार का विकास हुआ है, आजादी के बाद इतना कभी नहीं हुआ था. सड़कें बनीं, बिजली आई, पुल-पुलिया का निर्माण हुआ, स्कूल और हॉस्पिटल बने हैं.

पटना: बिहार में सियासत तेज हो गई है. पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा की पार्टी आरएलएसपी से निकाले गए नेता नागमणि जेडीयू का दामन थामेंगे. सोमवार को पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उन्होंने ये एलान किया. आरएलएसपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नागमणि को दल विरोधी गतिविधियों की वजह से से पद से हटा दिया गया था.
नागमणि ने कहा कि विगत 8 फरवरी को जगदेव पथ पटना में अमर शहीद जगदेव प्रसाद के उद्घाटन समारोह का मुख्यमंत्री ने उद्घाटन किया, जिसमें मैंने भी भाग लिया और आरएलएसपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने मात्र इस बात को लेकर मुझे पार्टी से निष्कासित कर दिया.
पीएम मोदी की तारीफ की
इस दौरान नागमणि ने पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ की. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपना 56 इंच का सीना दिखाया है. पाकिस्तान के धमकियों का मुंहतोड़ जवाब पीएम मोदी के नेतृत्व में दिया गया है. पूरा देश नरेंद्र मोदी के साथ है.
नीतीश के विकास कार्यो को सराहा
नागमणि ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में जिसतरह से बिहार का विकास हुआ है, आजादी के बाद इतना कभी नहीं हुआ था. सड़कें बनीं, बिजली आई, पुल-पुलिया का निर्माण हुआ, स्कूल और हॉस्पिटल बने हैं. अमर शहीद जगदेव प्रसाद और कुशवाहा समाज के प्रति मुख्यमंत्री का दृष्टिकोण बहुत ही सराहनीय रहा है. जबतक हम नीतीश कुमार के साथ थे कुशवाहा समाज को कोई दिक्कत नहीं आई. कुशवाहा के लिए नीतीश सबसे योग्य
मुख्यमंत्री से मिलने का समय मांगा है- नागमणि
आरएलएसपी से निष्कासित नेता ने कहा कि मुझे लगता है कि नीतीश कुमार से अच्छा नेतृत्व दूसरा कोई नहीं हो सकता. इसीलिए हमारे सभी सहयोगियों ने एक स्वर में कहा कि हमे नीतीश कुमार के प्रति अपनी आस्था व्यक्त करनी चाहिए और हमारा अगला कदम जेडीयू में शामिल होना, होना चाहिए. इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने का समय मांगा है. समय मिलने पर हम बिना शर्त पार्टी में शामिल होने की बात करेंगे और जो भी निर्देश हमें मिलेगा उसपर हम काम करेंगे.
नागमणि ने उपेंद्र कुशवाहा को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि हमलोग ने बहुत ही आशा और उम्मीद के साथ उपेंद्र कुशवाहा जैसे छोटे कद के नेता को अपना नेता माना. उन्हें मुख्यमंत्री के रूप में प्रोजेक्ट करने का हमारा मकसद यही था कि इस जाति समुदाय का ही व्यक्ति मुख्यमंत्री बने. उन्होंने कहा, ''मैंने 50 हजार इनाम राशि की भी घोषणा की कि कोई एक व्यक्ति मुझे ये कह दे कि उपेंद्र कुशवाहा के पास किसी काम से गया हो और उसका काम हो गया हो.''
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























