बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा: नकल से निपटने की तैयारी में सरकार, वहीं शिक्षक करेंगे हड़ताल
बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा कि पटना जिले में कुल 74 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. बीएसईबी अध्यक्ष आनंद किशोर ने नकल और कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए खासा दिशानिर्देश दिए हैं.

पटना: बिहार में मैट्रिक परीक्षा की शुरुआत आगामी 17 फरवरी को होने जा रही है. बोर्ड ने मैट्रिक परीक्षा को कदाचार मुक्त करने के लिए तैयारी पूरी कर ली है. बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा कि इस बार बिहार के 38 जिलों में कुल 1368 परीक्षा केंद्र बनाए गए है. जबकि दूसरी तरफ बिहार सरकार से सामान काम सामान वेतन की मांग कर रहे शिक्षकों ने हड़ताल पर जाने को घोषणा की है.
शिक्षकों की हड़ताल
एक तरफ जहां बिहार बोर्ड के परीक्षा का दिन निर्धारित कर दिया है वहीं बिहार में शिक्षकों ने भी 17 फरवरी से हड़ताल का एलान किया है. सामान काम सामान वेतन की मांग कर रहे राज्यभर के शिक्षकों की हड़ताल किस तरह बोर्ड परीक्षा को प्रभावी करेगी ये भी देखना होगा.
हालांकि हड़ताल का असर परीक्षा पर नहीं पड़े, इसके लिए सरकार ने तैयारी पूरी कर ली है. सभी जिला अधिकारियों और जिला शिक्षा पदाधिकारियों को वैकल्पिक व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया गया है. बता दें कि इनविजीलेशन में करीब 65 हजार शिक्षकों की जरूरत है और इससे अधिक शिक्षक ड्यूटी के लिए तैयार हैं. परीक्षा पर शिक्षकों की हड़ताल का कोई असर नहीं पड़ेगा. शिक्षक संगठन और बिहार सरकार बिल्कुल आर-पार की लड़ाई के मूड में हैं.
15 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी होंगे शामिल
बिहार बोर्ड की परीक्षा दो पारियों में ली जाएगी. मैट्रिक की परीक्षा 17 फरवरी से 24 फरवरी तक चलेगी. इस परीक्षा में कुल 15 लाख से ज्यादा विद्यर्थियों ने फॉर्म भरा है जो परीक्षा में शामिल होंगे. जिसमें से 7 से ज्यादा छात्राएं और छात्र हैं. पहली पाली में 3 से ज्यादा छात्राएं और छात्र भाग लेंगे. परीक्षा के आयोजन के लिए सभी जिलों के डीएम और एसपी को आवश्यक निर्देश भेजे जा चुके हैं.
कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए सख्त निर्देश
बीएसईबी अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा कि परीक्षा को कदाचार मुक्त और संपन्न हेतु छात्र-छात्राओं की जांच के लिए कुछ अहम निर्देश दिए गए हैं. प्रथम निर्देश के अनुसार परीक्षा भवन के मेन गेट पर प्रवेश करते समय और दूसरी बार परीक्षा हॉल में शिक्षकों के द्वारा नियमित जांच किए जाने का निर्देश है.
टेंट बनाकर ली जाएगी तलाशी
बीएसईबी अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि मैट्रिक परीक्षा में छात्राओं की भी जांच के खास इंतजाम किया गया है. परीक्षा केंद्र के गेट पर महिला परीक्षार्थियों की तलाशी महिला पुलिसकर्मी करेंगी. इसके लिए परीक्षा केंद्र के बगल में कपड़े का टेंट बनाकर तलाशी ली जाएगी. गौरतलब है कि बिहार बोर्ड की परीक्षा में नकल करने और कदाचार को लेकर सवालों के घेरे में रहा है.
ये भी पढ़ें-
केजरीवाल के शपथ ग्रहण में शिक्षकों को बुलाने पर विवाद, कपिल मिश्रा ने उठाए सवाल
ऐशो-आराम में बढ़ोतरी के बावजूद हर कोई नाखुश है और आंदोलन कर रहा है- मोहन भागवत
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















