एक्सप्लोरर
बिहार बोर्ड: 12वीं कंपार्टमेंट वाले स्टूडेंट्स को एक और मौका, 26 जून तक भर पाएंगे फीस
बोर्ड की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक जो भी उन्हें किसी वजह से ऑनलाइन एप्लिकेशन की फीस नहीं दे पाए, उन्हें एक मौका और दिया जाएगा.

(प्रतीकात्मक तस्वीर)
पटना: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड बोर्ड ने इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल परीक्षा 2018 का एप्लिकेशन अप्लाई करने के लिए स्टूडेंट्स को 15 जून से 22 जून का वक्त दिया था. लेकिन बोर्ड ने अब स्टूडेंट्स को एक और मौका देने किया जो कि एप्लिकेशन अप्लाई करने के बाद फीस नहीं भर पाए.
बोर्ड की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक जो भी उन्हें किसी वजह से ऑनलाइन एप्लिकेशन की फीस नहीं दे पाए, उन्हें एक मौका और दिया जाएगा. इसके तहत इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल परीक्षा, 2018 के लिए ऑनलाइन एप्लिकेश अप्लाई करने वाले स्टूडेंट्स समिति के शिक्षण संस्थानों के प्रधान को 26 जून तक अपनी फीस दे सकते हैं.
इसके साथ बोर्ड ने स्टूडेंट्स की मदद के लिए 0612-2232249 हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है. इससे पहले बिहार बोर्ड ने 6 जून को 12वीं क्लास के रिजल्ट घोषित किए थे. इंटरमीडिएट की परीक्षा में राज्यभर से 12,07,986 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे. जिसमें छात्रों की संख्या 7,19,848 थी.
इस बार परीक्षा नए पैटर्न के आधार पर ली गई थी. इस बार 50 फीसदी प्रश्न ऑब्जेक्टिव पूछे गए थे. जिसका जवाब ओमआर शीट पर देना था. इसके अलावा 30 प्रतिशत प्रश्न दो-दो अंक वाले पूछे गये थे. वहीं 20 प्रतिशत दीर्घउत्तरीय प्रश्न थे. 6 फरवरी से 16 फरवरी तक चली परीक्षा में काफी सख्ती बरती गई थी.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL






















