बेगूसराय में दूसरे नबंर पर रहे कन्हैया कुमार, कहा- हमारा संघर्ष जारी रहेगा
कन्हैया कुमार ने सभी चुने हुए सांसदों को बधाई देते हुए सहयोग और समर्थन करने वाले तमाम लोगों का धन्यवाद किया. कन्हैया कुमार को वोट 269976 मिले.

नई दिल्ली: बिहार की कुल 40 लोकसभा सीटों में से एनडीए ने 39 सीटों पर जीत दर्ज की. इस बार के चुनाव में बिहार की बेगूसराय लोकसभा सीट खासा चर्चा में रही. इस सीट पर बीजेपी के गिरिराज सिंह ने चार लाख से अधिक वोटों के अंतर से जीत दर्ज की. यहां सीपीआई के उम्मीदवार कन्हैया कुमार दुसरे नंबर पर रहे. नतीजों के बाद कन्हैया कुमार ने ट्वीट किया कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के जनादेश पर सभी देशवासियों को बधाई. चुने गए सभी सांसदों को शुभकामनाएं और चुनाव के दौरान सहयोग और समर्थन करने वाले तमाम लोगों का धन्यवाद. जनता के अधिकारों के लिए हमारा संघर्ष जोश और लगन के साथ जारी रहेगा.
गिरिराज सिंह को 692193 वोट मिले. वहीं कन्हैया कुमार को 269976 वोट मिले. वहीं तीसरे नंबर पर रहने वाले आरजेडी के सीनियर नेता तनवीर हसन को 198233 वोट मिले. पिछले लोकसभा चुनाव में तनवीर हसन दूसरे नंबर पर रहे थे.
बता दें कि बिहार में बीजेपी ने अपने कोटे की सभी 17 सीटों पर जीत दर्ज की. वहीं 17 सीटों पर लड़ने वाली जेडीयू ने 16 सीटों पर कब्जा जमाया. इसके अलावा एलजेपी ने भी अपने कोटे की सभी छह सीटें जीतने में कामयाबी हासिल की. उधर महागठबंधन का सूपड़ा साफ हो गया. आरजेडी के अलावा वीआईपी, हम और आरएलएसपी अपना खाता भी नहीं खोल सकी. कांग्रेस ने बिहार की किशनगंज की सीट पर जीत दर्ज की.दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के जनादेश पर सभी देशवासियों को बधाई। चुने गए सभी सांसदों को शुभकामनाएँ और चुनाव के दौरान सहयोग व समर्थन करने वाले तमाम लोगों का धन्यवाद। जनता के अधिकारों के लिए हमारा संघर्ष जोश और लगन के साथ जारी रहेगा। 🙏
— Kanhaiya Kumar (@kanhaiyakumar) May 23, 2019
Source: IOCL























