बांदा: अज्ञात वाहन ने बाइक में पीछे से मारी टक्कर, सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मौत
उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में हुए भीषण सड़क हादसे में पिता और पुत्र की मौत हो गई. पुलिस ने अज्ञात वाहन और उसके चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और उनकी तलाश की जा रही है.

बांदा: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में देहात कोतवाली क्षेत्र के बरगहनी गांव के पास हुए सड़क हादसे में पिता पुत्र की मौत हो गई. हादसा उस वक्त हुआ जब एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसा इतना भीषण था कि पिता और पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे की खबर मिलते ही मृतकों के गांव में मातम पसर गया.
सड़क हादसे को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक लाल भरत कुमार पाल ने बुधवार को बताया, ''पचनेही गांव का रहने वाला डाकिया रामस्वरूप लखेरा (58) अपने बेटे दीपक (21) के साथ दोपहिया वाहन पर सवार होकर मंगलवार को बांदा स्थित डाकघर आ रहे थे, तभी देहात कोतवाली क्षेत्र के बरगहनी गांव के पास उनके वाहन को किसी अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि पिता और पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई.''

पुलिस अधिकारी ने बताया कि हादसे की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. दोनों शवों का पोस्टमॉर्टम कराया गया है. अज्ञात वाहन और उसके चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और उनकी तलाश की जा रही है. जल्द ही वाहन चालक पुलिस की गिरफ्त में होगा.
इटावा: बेटी की शादी करने जा रहा परिवार हादसे का शिकार, मां और दो बेटों की मौके पर मौत
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















