मेरठ: बदला लेने के लिए उकसाती थी मां, इसलिए किया था आशीष गुर्जर का कत्ल
दिनदहाड़े गोली चलाकर मारे गए आशीष गुर्जर मर्डर केस में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है. पुलिस को हत्यारोपी ने बताया कि उसकी मां बार-बार हत्या का बदला लेने के लिए उकसाती थी.

मेरठ: दिनदहाड़े गोली चलाकर मारे गए आशीष गुर्जर मर्डर केस में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है. वारदात के मुख्य आरोपी प्रशांत पारिया ने बताया कि उसकी मां भाई गोपी की हत्या का बदला लेने के लिए उसे उकसाती थी इसीलिए उसने आशीष को अपने साथियों के साथ मिलकर दिनदहाड़े कत्ल कर दिया. भारत बंद हिंसा के बाद 4 अप्रैल को मेरठ के शोभापुर गांव में दबंगों ने बसपा कार्यकर्ता गोपी पारिया की हत्या कर दी थी.
15 दिसंबर को आधा दर्जन से ज्यादा बदमाशों ने आशीष गुर्जर को उसके खेत पर गोलियां चलाकर मार डाला था. आशीष गुर्जर गोपी पारिया का हत्यारोपी था और थोड़े दिन पहले ही अदालत से जमानत मिलने पर जेल से छूटा था. आशीष की हत्या के बाद पूरे इलाके में तनाव है और पुलिस, पीएसी मौके पर डेरा डाले हुए है.
गोपी पारिया के भाई प्रशांत पारिया ने आशीष की हत्या की थी. गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में प्रशांत ने पुलिस अफसरों को बताया कि आरोपियों के जेल जाने के बाद माहौल शांत होने की उम्मीद थी लेकिन उसकी मां और पिता ने उसे भाई की हत्या का बदला लेने के लिए प्रोत्साहित किया.
मां उसे रोज ताने देती थी इसीलिए उसने अपने साथियों के साथ मिलकर योजनाबद्ध तरीके से आशीष की हत्या की साजिश रची. गांव के ही विजय उर्फ भांडू की मदद से उसने पूरी टीम को इकट्ठा किया और आशीष की हत्या से पहले रेकी भी की थी. भांडू गोपी की टीम का सदस्य रह चुका है.
आशीष के पिता ने इस मामले में पुलिस का रवैया ठीक न देखते हुए महापंचायत करने का ऐलान किया था लेकिन पुलिस अफसरों के मनुहार करने पर अगले दिन इस ऐलान को वापस ले लिया गया. पुलिस ने अब तक इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है जो इस वारदात में बड़ी भूमिका रखते हैं.
गोपी पारिया के पिता ताराचंद पारिया के अलावा गोपी के भाई प्रशांत पारिया को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है. मंगलवार को पुलिस ने इस घटना में शामिल रहे 25 हजार के इनामी रोहित की भी गिरफ्तारी कर ली. घटना के नामजद नौ आरोपियों में से 6 अभी फरार हैं और पुलिस उन पर इनाम की रकम 50 हजार करने की तैयारी कर चुकी है.
एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि रोहित और प्रशांत बेहद संवेदनहीन हैं और उन्हें अपने किए पर कोई पछतावा नहीं दिखता. इस मामले में प्रशांत के बयान की जांच की जा रही है. आशीष की हत्या पूरी प्लानिंग के बाद की गई. प्रशांत के बयान में अगर सच्चाई मिलती है तो कार्रवाई का दायरा बढ़ाया जाएगा.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















