नीतीश कुमार से मिलेंगे अमित शाह, 12 जुलाई को पटना में होगी मुलाकात
बिहार में एनडीए के भविष्य पर उठ रहे सवालों के बीच नीतीश कुमार और अमित शाह 12 जुलाई को पटना में मुलाकात करेंगे.

पटना: बिहार में एनडीए के भविष्य पर उठ रहे सवालों के बीच नीतीश कुमार और अमित शाह 12 जुलाई को पटना में मुलाकात करेंगे. 'समर्थन के लिए संपर्क' अभियान के तहत अमित शाह बिहार जाएंगे और वहां नीतीश के अलावा एनडीए के अन्य दलों के नेताओं के साथ मुलाकात करेंगे.
दोनों के बीच मुलाकात की खबर ऐसे समय पर आई है जब इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि बीजेपी और जेडीयू के बीच में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. नीतीश ने मंच से कई ऐसी बाते बोली हैं जोकि बीजेपी के मुताबिक नहीं थे.
नीतीश ने कुछ दिन पहले ही फोन लगाकर लालू यादव की बिमारी का हाल पूछा था. इसके बाद ही राजनीतिक गलियारों से ये बात उठने लगी थी कि नीतीश महागठबंधन में शामिल हो सकते हैं. हालांकि आरजेडी नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा था कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए महागठबंधन के दरवाजे हमेशा के लिए बंद हो गए हैं. तेजस्वी यादव ने कहा कि राहुल गांधी से बात हो गई है और नीतीश को महागठबंधन में शामिल नहीं किया जाएगा.
अमित शाह को ये बिहार दौरा लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है. एनडीए में शामिल दलों के बीच बीजेपी के साथ सीट बंटवारे को लेकर बात नहीं बन पाई है. इससे पहले राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के नेता उपेन्द्र कुशवाहा के साथ भी सीट बंटवारे को लेकर अनबन की खबरें सामने आ रही थी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















