यूपी में कानून व्यवस्था की स्थिति बदतर लेकिन दिल्ली की सत्ता बचाने को घूम रहे योगी- अखिलेश यादव
समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि कानून-व्यवस्था मामले में हत्या, लूट और बलात्कार जैसी घटनाएं तो भाजपा राज में आम हो गई हैं.

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है. अखिलेश ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इसकी फिक्र नहीं है और वह इन दिनों दिल्ली की हुकूमत बचाने के लिए हवा में जगह-जगह घूम रहे हैं.
उन्होंने कहा, 'प्रदेश के कई हिस्सों में आगजनी और हत्या की घटनाएं हुई हैं. इसके प्रति शासन-प्रशासन का रवैया पूर्णतया संवेदनहीन है.'
अखिलेश ने कहा,"कानून-व्यवस्था मामले में हत्या, लूट और बलात्कार जैसी घटनाएं तो भाजपा राज में आम हो गई हैं. बुलंदशहर में एक गल्ला व्यापारी को गोली मार दी गई. कोतवाली सम्भल में एक किसान की गोली मारकर हत्या की गई. गुन्नौर के गहर गांव में कुछ बदमाश गेहूं चुराने आए थे उनको रोकने पर किसान की हत्या कर दी गई."
सपा अध्यक्ष ने कहा कि उत्तर प्रदेश में लूट और अपहरण की वारदातों की भी संख्या कम नहीं हो रही है और विभिन्न जनपदों में अपराधिक घटनाओं की बाढ़ आने के बावजूद उनके नियंत्रण में प्रशासन विफल रहा हैं ऐसा लगता है जैसे भाजपा राज में शांति व्यवस्था सिर्फ कानूनी किताबों में दर्ज है, वास्तविकता में उसका कोई अर्थ नहीं है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















