एक्सप्लोरर
सांप के डसने से अनजान महिला ने बेटी को पिलाया दूध, दोनों की मौत
पुलिस के अनुसार दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत बिगड़ती गयी. बच्ची ने अस्पताल में ही दम तोड़ दिया और बाद में डॉक्टरों ने महिला को भी मृत घोषित कर दिया.

File Photo
मुजफ्फरनगर: मुजफ्फरनगर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां के एक गांव में जहरीले सांप के डंसने से अनजान महिला ने अपनी ढाई साल की बच्ची को स्तनपान कराया , जिसके तुरंत बाद मां और बेटी दोनों की मौत हो गयी.पुलिस ने बताया कि घटना बीती शाम मांडला गांव की है. पुलिस ने बताया कि महिला जब अपने घर में सो रही थी तभी एक जहरीले सांप ने उसे डंस लिया. हालांकि महिला को इसका आभास नहीं था और घटना से अनजान महिला ने अपनी बच्ची को स्तनपान भी करा दिया. पुलिस के अनुसार दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत बिगड़ती गयी. बच्ची ने अस्पताल में ही दम तोड़ दिया और बाद में डॉक्टरों ने महिला को भी मृत घोषित कर दिया. अचानक हुई इस घटना से गांव के लोग सकते में हैं. सबके मन में बस एक ही सवाल है कि कैसे महिला को सांप के काटने का पता नहीं चला जबकि वो जहरीला था. डॉक्टरों ने बताया कि शरीर में जहर फैलने से दोनों की मौत हुआ है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
क्रिकेट
ओटीटी
Source: IOCL























