बरेली: 6वीं क्लास की छात्रा के साथ रेप कर पीटा फिर दोनों हाथों पर मार दिया ब्लेड
छात्रा का आरोप है की पड़ोस में रहने वाले अरमान नाम के युवक ने उसको स्कूल जाते वक्त खींच लिया और फिर उसके साथ रेप किया. इतना ही नही विरोध करने पर उसको नल से बांधकर पीटा और फिर ब्लेड से उसके दोनों हाथ काट दिए. छात्रा का कहना है कि आरोपी लड़का उसे आए दिन परेशान करता है. छात्रा की मां ने बताया कि इस काम मे अरमान के मां-बाप ने भी साथ दिया.

बरेली: बरेली में 6वीं क्लास में पढ़ने वाली छात्रा के साथ हैवानियत की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. जहां एक पड़ोस में रहने वाले लड़के ने नाबालिग छात्रा को स्कूल जाते वक्त घर मे खिंच लिया और फिर उसके साथ दरिंदगी की. छात्रा के विरोध करने पर उसको नल से बांधकर बुरी तरह पीटा और ब्लेड से दोनो हाथ काट दिए.
स्कूल ड्रेस में एसएसपी ऑफिस पहुची छात्रा
छात्रा एसएसपी ऑफिस में शिकायत करने पहुंची. छात्रा का आरोप है की पड़ोस में रहने वाले अरमान नाम के युवक ने उसको स्कूल जाते वक्त खींच लिया और फिर उसके साथ रेप किया. इतना ही नही विरोध करने पर उसको नल से बांधकर पीटा और फिर ब्लेड से उसके दोनों हाथ काट दिए. छात्रा का कहना है कि आरोपी लड़का उसे आए दिन परेशान करता है. छात्रा की मां ने बताया कि इस काम मे अरमान के मां-बाप ने भी साथ दिया.
आरोपी और उसके मां-बाप के खिलाफ एफआईआर दर्ज
इस मामले में महिला थाने में आरोपी लड़के और उसके मां-बाप के खिलाफ रेप, और मारपीट का मुकदमा दर्ज किया गया है. क्योंकि पीड़िता नाबालिग है इसलिए पास्को एक्ट में भी लगाया गया है. इस मामले में सीओ नीति दिवेदी का कहना है की मामले की जांच की जा रही है.
बरेली में बढ़ रही महिला अपराधों की वारदात
बरेली में इन दिनों महिला अपराधों की बाढ़ सी आ गई है. सूबे की योगी सरकार ने सत्ता में आते ही महिला अपराधों पर काबू करने के लिए एन्टी रोमियो स्क्वाड का गठन किया था लेकिन अब कही भी एन्टी रोमियो स्क्वाड की टीम नजर नहीं आती है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























