एक्सप्लोरर
लखनऊ: मॉडलिंग को झांसा देकर युवतियों से ऐंठता था पैसे, लोगों ने जमकर की पिटाई
लखनऊ के इंदिरानगर का रहने वाला जाकी नाम का एक शख्श खुद को निजी चैनल से जुड़ा हुआ बताकर युवतियों को मॉडल बनाने का झांसा देता था फिर जरुरी परिक्रिया पूरी करने के नाम पर रकम ऐंठता था. अपनी बातों में फंसाकर उसने कई युवतियों को अपना शिकार बनाया.

लखनऊ: अगर आप मॉडलिंग करने का शौक रखते है कहीं ऐसा ना हो आपका शौक आपको ठगी का शिकार बना दे. ऐसा ही एस मामला लखनऊ में सामने आया है. जहां ठगी की शिकार पीड़ित युवतियों और उनके परिजनों ने एक ऐसे ही एक ठग को पकड़ कर पिटाई की और फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया. लखनऊ के इंदिरानगर का रहने वाला जाकी नाम का एक शख्श खुद को निजी चैनल से जुड़ा हुआ बताकर युवतियों को मॉडल बनाने का झांसा देता था फिर जरुरी परिक्रिया पूरी करने के नाम पर रकम ऐंठता था. इतना ही नहीं वो यहां तक कहता था कि मॉडलिंग के लिए सलेक्ट युवतियों का इंटरव्यू फिल्म एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी लेंगी. उन्हें स्टार्स के साथ काम करने का मौका मिलेगा. अपनी बातों में फंसाकर उसने कई युवतियों को अपना शिकार बनाया. काफी समय बीत जाने के बाद जब ठग के कहे मुताबिक कुछ नहीं हुआ तो युवतियों के परिवारवालों ने मिलकर जाकी को गोमतीनगर के फन मॉल इलाके से पकड़ा. परिजनों ने पहले तो उसकी पिटाई की और फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया. वही लड़कियों ने यह भी आरोप लगाया है की वह उनसे अश्लील बाते भी करता था. फिलहाल पुलिस अभी आरोपी को हिरासत में लेकर पुछताछ कर रही है. पुलिस पीड़ित पक्ष की शिकायत के आधार पर फिलहाल जांच कर रही है जांच के आधार पर आगे की कार्यवाही होगी.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
क्रिकेट
बॉलीवुड
Source: IOCL


























