एक्सप्लोरर
बाराबंकी: बच्चे ने मांगे पकौड़ी के पैसे तो उस पर उलट दिया खौलता हुआ तेल
विवेक के अनुसार उसने अपने बेचे हुए समान के तीस रुपये मांगे थे की गांव के गुड्डू और गौस ने पहले उसे मारा पीटा और उसके बाद खौलते तेल की कढ़ाई पर लात मार दी जिससे वो सारा तेल विवेक पर गिर गया.

बाराबंकी: बाराबंकी में बेखौफ दंबगो की दबंगई सामने आई जब 30 रुपए की खातिर एक 14 साल के मासूम बच्चे की पहले तो पिटाई की और बाद में खौलते तेल की कढ़ाई पर लात मार उसके ऊपर उड़ेल दिया. मामला जनपद के थाना मसौली अंतर्गत सहावपुर कस्बे का है. गंगा नदी को प्रदूषण से बचाएगी 'गंगा टास्क फोर्स', घाटों पर करेगी गश्त खौलते तेल से बुरी तरह झुलसे विवेक मौर्या की एक छोटी सी दुकान है जिसमें वो पकौड़ी और पानी के पाऊच भी बेचता है. विवेक के अनुसार उसने अपने बेचे हुए समान के तीस रुपये मांगे थे की गांव के गुड्डू और गौस ने पहले उसे मारा पीटा और उसके बाद खौलते तेल की कढ़ाई पर लात मार दी जिससे वो सारा तेल विवेक पर गिर गया. एफडीआई के विरोध में देशभर में व्यापारियों का शंखनाद विवेक का कहना है कि इनलोगों ने पहले भी उसे मारा पीटा था. घटना के बाद से दोनों आरोपी फरार हो गए हैं जबकि गम्भीर हालत में विवेक को बाराबंकी ट्रामा सेंटर से लखनऊ सिविल हॉस्पिटल रेफर किया गया है. इलाज कर रहे इमेजेन्सी के डॉक्टर का कहना है की बच्चा 80 फीसदी जला है. गम्भीर हालत को देखते हुए उसे लखनऊ रेफर किया गया है. उधर मौके पर पुलिस आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार करने में लगी है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
मनोरंजन
क्रिकेट
Source: IOCL






















