TMC सांसद दिनेश त्रिवेदी का राज्यसभा से इस्तीफे का ऐलान, बीजेपी में शामिल होने की अटकलें तेज
शुभेंदु अधिकारी, राजीव बैनर्जी , वैशाली डालमिया समेत कई बड़े चेहरे टीएमसी छोड़ बीजेपी में शामिल हो चुके हैं. सूत्रों की मानें तो अभी पांच सांसद और 30 से 40 विधायक और टीएमसी छोड़ बीजेपी में आने को तैयार बैठे हैं.

नई दिल्ली: टीएमसी के राज्यसभा सांसद और पूर्व रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी ने सदन की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. राज्यसभा की जारी कार्यवाही के दौरान उन्होंने इसकी घोषणा की. त्रिवेदी ने कहा कि पश्चिम बंगाल राज्य में हो रही हिंसा को लेकर उनका दम घुट रहा है और वो घुटन महसूस कर रहे है. घुटन को दूर करने के लिए मैं कुछ कदम उठाना चाहता हूं. ये कहते हुए उन्होंने कहा कि देशहित और पार्टी हित में से जब एक को चुनना हो तो देशहित चुनना चाहिए.
तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री दिनेश त्रिवेदी ने सदन की सदस्यता से इस्तीफा देते हुए कहा कि विवेकानंद के बताए मार्ग पर चलना चाहते हैं. दिनेश त्रिवेदी पिछले कुछ दिनों से बीजेपी के संपर्क में थे, हाल ही में गृह मंत्री अमित शाह के बंगाल दौरे के दौरान उनका बीजेपी में आना तय हुआ. हालांकि अंतिम मुहर दिल्ली में ही लगी. उन्हें बीजेपी से विधानसभा चुनाव लड़ने और रजयसभा में फिर से चुनकर आने के विकल्प दिए गए हैं. आखिरी फैसला उन्हें खुद करना है.
टीएमसी राज्यसभा सांसद दिनेश त्रिवेदी ने कहा, "जिस प्रकार से मेरे राज्य में हिंसा हो रही है और हम यहां बस बैठे हुए हैं, कुछ बोल नहीं सकते तो इससे अच्छा है कि मैं अपना त्यागपत्र दे दूं. मैं आपसे कहना चाहता हूं कि मैं आज राज्यसभा से इस्तीफा दे रहा हूं."
"मुझे घुटन महसूस हो रही है" टीएमसी सांसद दिनेश त्रिवेदी ने कहा, "मैं अपनी पार्टी का आभारी हूं कि उन्होंने मुझे यहां भेजा है. मुझे घुटन महसूस हो रही है कि हम राज्य में हिंसा पर कुछ नहीं कर पा रहे हैं. मेरी आत्मा ने मुझसे कहा कि यदि आप यहां बैठे कुछ नहीं कर सकते, तो आपको इस्तीफा दे देना चाहिए. मैं बंगाल के लोगों के लिए काम करना जारी रखूंगा."
दिनेश त्रिवेदी का टीएमसी छोड़ने का एलान और इस्तीफा ममता बनर्जी के लिए बहुत बड़ा झटका है. ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बैनर्जी की बढ़ती ताकत से वे परेशान थे और लगातार उन्हें पार्टी के भीतर किनारे लगाया जा रहा था. हालांकि उन्हें पिछले साल ही ममता बनर्जी ने राज्यसभा में भेजा था लेकिन इसके वाबजूद पश्चिम बंगाल की बदलती हवा को देखते त्रिवेदी ने टीएमसी छोड़ने का फैसला लिया है.
हाल ही में टीएमसी के दो दर्जन विधायकों ने टीएमसी पार्टी छोड़ी है. शुभेंदु अधिकारी, राजीव बैनर्जी , वैशाली डालमिया समेत कई बड़े चेहरे टीएमसी छोड़ बीजेपी में शामिल हो चुके हैं. सूत्रों की माने तो अभी पांच सांसद और 30 से 40 विधायक और टीएमसी छोड़ बीजेपी में आने को तैयार बैठे हैं.
ये भी पढ़ें-
Source: IOCL





















