एक्सप्लोरर
ऑस्ट्रेलिया: नस्लवादी हमले का शिकार हुई हिजाब पहनी महिला

सिडनी: नस्ली नफरत और हिंसा की घटनाओं में इजाफे के बीच ऑस्ट्रेलिया के एक यूनिवर्सिटी कैंपस में ‘हिजाब’ पहनी हुई मुसलिम महिला पर कथित रूप से नस्ली और भेदभाव भरी टिप्पणियां की गयीं और उसे ‘आतंकवादी’ बुलाते हुए ‘हिजाब पहनने पर सवाल उठाया गया.’ मैक्वायर यूनिवर्सिटी में हुई इस घटना के वीडियो में एक महिला ‘नकाब’ पहनी हुई मुस्लिम महिला को आतंकवादी कह रही है और उसपर हमला करते हुए दिख रही है. पीड़ित रमजी अल्मादी ने अपने और अपनी पत्नी के साथ हुई घटना को फेसबुक पर पूरे विस्तार से बताया है और वीडियो भी पोस्ट किया है. अल्मादी ने लिखा है, ‘‘जब हम कार में बैठे, (नकाब पहने) मेरी पत्नी ने सबकुछ सही चल रहा है ऐसा सोचते हुए बेहद नरमी और मासूमियत से एक महिला की ओर हाथ हिलाया. बस यहीं बात बिगड़ गयी. महिला नाराज हो गयी. वह गुस्से में चिल्लाई. मेरी पत्नी की ओर इशारा किया और चिल्लाई, इसे (नकाब: उतारो)’’ रमजी अल्मादी ने लिखा, ‘‘वह हमारी कार की ओर दौड़ी, मैंने अपनी पत्नी से कहा कि वह दरवाजे बंद कर ले और कुछ भी होने पर उसे रिकॉर्ड कर ले. बाकी की कहानी आपको वीडियो बताएगा. उसने कार के शीशे पर जारे-जोर से मारा और मेरी पत्नी के खिलाफ नस्ली तथा भेदभावपूर्ण बातें बोलती रही. उसने कहा, "उतारो इसे. मुसलमान आतंकवादी.’’ वीडियो में महिला बोल रही है, ‘‘कौन हो तुम? तुमने नकाब क्यों पहना है? आतंकवादी. तुम्हारे पास बंदूक है क्या?’’ महिला ने अल्मादी की कार के वाइपर पकड़ लिए, जिसके बाद उन्हें गाड़ी से बाहर आना पड़ा. वह महिला को शांत कराने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन उसने उन्हें धक्का देना शुरू कर दिया. घटना की प्रत्यक्षदर्शी एमिलि ग्रेस गफ ने भी इसका वीडियो पोस्ट किया है और आश्चर्य जताया है कि एक महिला पुरुष पर हमला कर रही है जो अपनी पत्नी को बचाने की कोशिश कर रहा है. इस 35 साल की महिला के खिलाफ मार-पीट और संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का मामला दर्ज किया गया है. उसे 13 मार्च को बरवुड स्थानीय अदालत में पेश होने का नोटिस दिया गया है. बताते चलें कि नवंबर में अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों में ट्रम्प की जीत की घोषणा के बाद से ही अमेरिका और ब्रिटेन सहित यूरोप के ज्यादातर भागों में नस्ली और धार्मिक आधार पर भेदभाव और हमले बढ़ गए हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL






















