लालबत्ती हटाने पर CM योगी हैं 'गदगद', ट्वीट कर हर भारतीय को बताया 'वीआईपी'

नई दिल्ली/लखनऊ : केंद्र सरकार ने लालबत्ती हटाने को लेकर बड़ा फैसला लिया है. बुधवार को केंद्रीय मंत्री अरूण जेटली ने साफ कर दिया था कि कोई भी इसका अपवाद नहीं होगा. इसके बाद से इस फैसले का स्वागत व्यापक तौर पर किया जा रहा है. साथ ही कुछ लोग इसका विरोध भी कर रहे हैं. लेकिन, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ इस फैसले के खासे गदगद हैं.
यह भी पढ़ें : यहां जानें- कौन-कौन लोग हैं जो करते हैं 'लाल बत्ती' का इस्तेमाल सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर इस फैसले का स्वागत किया सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर इस फैसले का स्वागत किया है. इसके साथ ही उन्होंने हर भारतीय को वीआईपी का तमगा दे दिया है. सीएम ने ट्वीट किया है कि 'लालबत्ती हटाने के केन्द्र सरकार के ऐतिहासिक फैसले का हम स्वागत करते हैं. हर भारतीय VIP है. लक्ष्य अंत्योदय प्रण अंत्योदय पथ अंत्योदय.'लालबत्ती हटाने के केन्द्र सरकार के ऐतिहासिक फैसले का हम स्वागत करते हैं।हर भारतीय VIP हैं। लक्ष्य अंत्योदय प्रण अंत्योदय पथ अंत्योदय।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) April 20, 2017
Every Indian is special. Every Indian is a VIP. https://t.co/epXuRdaSmY — Narendra Modi (@narendramodi) April 19, 2017
यह भी पढ़ें : 1 मई से लाल बत्ती को बाय-बाय, फैसले के बाद मंत्रियों ने लाल बत्ती हटाना किया शुरू
आदित्यनाथ ने 'सादगी' का संदेश अपने मंत्रियों और अधिकारियों को दिया
प्रधानमंत्री मोदी ने भी एक ट्वीट के जवाब में हर भारतीय को वीआईपी बताया था. गौरतलब है कि सीएम बनने के बाद से ही योगी आदित्यनाथ ने 'सादगी' का संदेश अपने मंत्रियों और अधिकारियों को दिया है. मंत्रियों को साफ तौर पर कहा गया है कि वे अपनी धौंस का इस्तेमाल नहीं करें बल्कि जनता की सेवा के लिए उपस्थित रहें.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























