पतंजलि में कोरोना वायरस की एंट्री की खबर पर योग गुरू बाबा रामदेव की सफाई, कही ये बात
मीडिया में यह खबर थी कि योग गुरु बाबा रामदेव के पतंजलि योग पीठ में 83 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. रिपोर्ट में यह कहा गया कि ये लोग बाबा रामदेव के अलग-अलग तीन संस्थानों में मिले.

योग गुरू बाबा रामदेव ने पतंजलि में कोरोना वायरस की एंट्री की खबरों से इनकार किया है. मीडिया में चल रही खबरों को निराधार बताते हुए रामदेव ने खुद शुक्रवार को ट्वीट कर इस बारे में सफाई दी. उन्होंने कहा- पतंजलि में एक भी व्यक्त कोरोना संक्रमित नहीं है.
रामदेव ने आगे कहा- जो आईपीडी में नए रोगी और आचार्यकुलम में नए विद्यार्थी प्रवेश के लिए आए, उनका हमने कोविड प्रोटोकॉल की एसओपी के तहत टेस्ट करवाया. उसमें से भी आगंतुक सिर्फ 14 व्यक्ति पॉजिटिव मिले थे, जिन्हें हमने मुख्य परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी.
T-1-पतंजलि में एकभी व्यक्ति कोरोना संक्रमित नहीं है.
— स्वामी रामदेव (@yogrishiramdev) April 23, 2021
जो IPD में नए रोगी व आचार्यकुलम में नए विद्यार्थी प्रवेश के लिए आए, उनका हमने कोविड प्रोटोकोल की SOP के तहत टेस्ट करवाया। उसमें से भी आगंतुक मात्र 14 व्यक्ति पॉजिटिव थे, जिनको हमने मुख्य परिसर में प्रवेश की अनुमति नही दी।
...T2
योग गुरू ने एक अन्य ट्वीट करते हुए कहा- इसके अलावा सब बातें अफवाह और झूठ है. मैं नियमित रूप से प्रतिदिन 5 बजे से 10 बजे तक योग और आरोग्य के लाइव प्रोग्राम कर रहा हूं.
गौरतलब है कि इससे पहले मीडिया में यह खबर चल रही थी कि योग गुरु बाबा रामदेव के पतंजलि योग पीठ में 83 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. रिपोर्ट में यह कहा गया था कि ये लोग बाबा रामदेव के अलग-अलग तीन संस्थानों में मिले, इनमें से 46 कोरोना संक्रमित पतंजलि योग पीठ, 28 योग ग्राम और 9 कोरोना संक्रमित आचार्यकुलम में मिले.
ये भी पढ़ें: बाबा रामदेव ने कहा- कोरोना वायरस से बचने के लिए योग कर बढ़ाएं 'इंटरनल इम्युनिटी'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















