एक्सप्लोरर
खतरे के निशान से उपर यमुना, लोगों को सुरक्षित स्थान पर ले जाने का काम जारी
पूर्वी दिल्ली जिला प्रशासन के अनुसार यमुना नदी का जलस्तर आज शाम सात बजे 205.7 मीटर तक पहुंच गया.

नई दिल्ली: पिछले दिनों देशभर में हई तेज बारिश के कारण यमुना नदी में जलस्तर अब भी खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है. इस दौरान 600 से अधिक लोगों को मौके से हटाकर सुरक्षित जगहों पर ले जाया गया है.

अधिकारियों ने इस संबंध में उचित कदम उठाने के लिए दिशानिर्देश जारी किए थे. पूर्वी दिल्ली जिला प्रशासन के अनुसार यमुना नदी का जलस्तर आज शाम सात बजे 205.7 मीटर तक पहुंच गया.

खतरे का निशान 204.83 मीटर पर है. अधिकारियों ने बताया कि अब तक 613 लोगों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है. बता दें कि सिर्फ दिल्ली में ही नहीं बल्कि दिल्ली से सटे यूपी में भी यमुना खतरे के निशान से उपर बह रही है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL





















