Wrestlers Protest Highlights: यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग आया पहलवानों के समर्थन में, भारतीय कुश्ती संघ को बैन करने की दी धमकी
Wrestlers Hunger Strike Highlights: बृजभूषण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहीं विनेश फोगाट और साक्षी मलिक अपने मेडल गंगा में बहाने के लिए हरिद्वार पहुंची थीं.

Background
Wrestlers Protest Live Updates: WFI चीफ ब्रजभूषण शरण सिंह के खिलाफ जंतर मंतर पर धरना दे चुके प्रदर्शनकारी पहलवानों ने अब नया एलान कर दिया है. पहलवानों ने एलान किया है कि वह मेडलो को हरिद्धार की गंगा में बहाने जा रहे हैं. आज शाम 6 बजे हरिद्वार में अपने मेडल गंगा में प्रवाहित कर देंगे. पहलवानों ने ये भी कहा कि गंगा में मेडल बहाने के बाद इंडिया गेट पर आमरण अनशन पर बैठ जाएंगे.
आज (30 मई) संयुक्त किसान मोर्चा और पहलवानों के बीच बैठक हुई, जिसमें बजरंग पूनिया ने पहलवानों का प्रतिनिधित्व किया. संयुक्त किसान मोर्चा ने यह आश्वासन दिया कि जब तक इन पहलवानों को न्याय नहीं मिल जाता बृजभूषण सिंह गिरफ्तार नहीं होते संघर्ष जारी रहेगा. वहीं बजरंग पूनिया ने भी साथ चलने और जो भी फैसला किसान मोर्चा लेगा उसको मानने को लेकर सहमति जताई.
कैसे खत्म हुआ था पहलवानों का विरोध प्रदर्शन
28 मई को नए संसद भवन के उद्घाटन वाले पहलवान नई संसद की ओर कूच कर रहे थे. नए संसद भवन की ओर कूच करने से रोके जाने पर विनेश फोगाट, उनकी बहन संगीता फोगट और अन्य पहलवानों ने सुरक्षा बैरिकेड्स को तोड़ने का प्रयास किया, जिसके बाद तनाव बढ़ गया. इसके कारण प्रदर्शनकारियों और पुलिस अधिकारियों में धक्का-मुक्की हुई. जब वे धरना देने के लिए सड़क पर बैठ गए तो उन्हें घसीटकर ले जाया गया और पुलिस वैन डाल दिया गया. इस दौरान साक्षी मलिक, बजरंग पुनिया और उनके समर्थकों सहित सभी पहलवानों को हिरासत में ले लिया गया और उन्हें अलग-अलग थानों में रखा गया. हालांकि कुछ देर में उन्हें छोड़ दिया गया.
यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने दी चेतावनी
यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने पहलवानों के विरोध प्रदर्शन पर कड़ा बयान जारी किया है. इसने बृजभूषण के खिलाफ जांच पर निराशा व्यक्त की और 45 दिनों के भीतर डब्ल्यूएफआई के चुनाव नहीं होने पर भारत को सस्पेंड करने की धमकी दी है.
Wrestlers Protest: कल खाप पंचायत की बैठक होगी- नरेश टिकैत
किसान नेता नरेश टिकैत ने कहा कि पूरी सरकार एक व्यक्ति (डब्ल्यूएफआई प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह) को बचा रही है. कल खाप पंचायत की बैठक होगी. 5 दिन के अंदर निर्णय लिए जाएंगे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























