एनडीए के शासन में केंद्र सरकार के दफ्तरों में वर्क कल्चर बदला है: नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री ने कहा कि जहां कर्मचारी पहले काम पर आने के एक घंटे के अंदर ही चाय पीने निकल जाते थे. वहीं अब टिक कर काम करते नजर आते हैं.

रामेश्वरम: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केन्द्र सराकार के दफ्तरों में काम कर रहे सरकारी कर्मचारियों के वर्क कल्चर पर अपनी राय रखी है. पीएम मोदी ने कहा कि पहले के मुकाबले केंद्र सरकार के दफ्तरों का वर्क कल्चर अब बदला है. प्रधानमंत्री ने कहा कि जहां कर्मचारी पहले काम पर आने के एक घंटे के अंदर ही चाय पीने निकल जाते थे. वहीं अब टिक कर काम करते नजर आते हैं.
पूर्व राष्ट्रपति ए पी जे अब्दुल कलाम के स्मारक के उद्घाटन के बाद उन्होंने अपने संबोधन में कहा, ‘‘सरकारी कर्मचारी पहले सुबह आठ बजे दफ्तर आते थे और एक घंटे के अंदर चाय पीने चले जाते थे. अब ऐसा नहीं है.’’
डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (डीआरडीओ) के अधिकारियों और विभिन्न कर्मचारियों की तरफ से बेहद कम अवधि के दौरान स्मारक का काम पूरा करने की प्रशंसा करते हुये उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार ने दिखाया है कि कैसे तेजी से प्रोजेक्ट बनाकर उन्हें पूरा किया जाता है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















