एक्सप्लोरर
राजनीति में महिलाओं के मुद्दे पर महिला आयोग की प्रमुख बोलीं- आरक्षण को लेकर मुझे आपत्ति
राष्ट्रीय महिला आयोग की कार्यवाहक अध्यक्ष रेखा शर्मा ने आज कहा कि आरक्षण की व्यवस्था को लेकर उन्हें ‘‘ आपत्तियां ’’ हैं.उन्होंने दलील दी कि महिलाओं को राजनीति में अपने दम पर जगह बनानी चाहिए क्योंकि आरक्षण से सिर्फ कुछ नेताओं की बेटियों और पत्नियों को मदद मिलेगी.

नयी दिल्ली , राष्ट्रीय महिला आयोग की कार्यवाहक अध्यक्ष रेखा शर्मा ने आज कहा कि आरक्षण की व्यवस्था को लेकर उन्हें ‘‘ आपत्तियां ’’ हैं.उन्होंने दलील दी कि महिलाओं को राजनीति में अपने दम पर जगह बनानी चाहिए क्योंकि आरक्षण से सिर्फ कुछ नेताओं की बेटियों और पत्नियों को मदद मिलेगी. शर्मा का यह बयान ऐसे समय में आया है जब विपक्षी दल , खासकर कांग्रेस , सरकार से यह मांग कर रहे हैं कि लोकसभा और विधानसभाओं में 33 फीसदी सीटें आरक्षित करने के प्रावधान वाले महिला आरक्षण विधेयक को संसद के मानसून सत्र में पारित कराया जाए। उन्होंने राष्ट्रीय महिला आयोग की ओर से ‘ भारत में महिलाओं की राजनीतिक भागीदारी और प्रतिनिधित्व ’ विषय पर आयोजित परिचर्चा में कहा , ‘‘ अगर मुझसे पूछें तो मुझे आरक्षण को लेकर आपत्ति है.मेरे और आप जैसे लोगों को आरक्षण की मदद से राजनीति में प्रवेश करने में मुश्किल होगी.हमें अपना रास्ता खुद बनाना होगा ... इससे सिर्फ कुछ नेताओं की बेटियों और पत्नियों को मदद मिलेगी.’’ शर्मा ने इस बात पर जोर दिया कि देश की 50 फीसदी जनसंख्या (महिलाओं) के सशक्तीकरण की जरूरत है. उन्होंने कहा , ‘‘ यदि 50 फीसदी आबादी को राजनीतिक तौर पर सशक्त नहीं किया गया तो हम कैसे विकसित होंगे ? यह संभव ही नहीं है.निर्वाचन करना और निर्वाचित होना महिलाओं का अधिकार है.’’ उन्होंने यह भी कहा कि पंचायत स्तर पर कई ऐसी महिलाएं चुनी गई हैं जिन्हें अपने काम के बारे में कुछ पता ही नहीं है. संभवत : राजद नेता और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी का हवाला देते हुए शर्मा ने कहा , ‘‘ आपने देखा कि एक महिला बिहार की मुख्यमंत्री बनी.लेकिन सरकार उनके पति ने चलाई.क्या वह उस तरह काम कर पाईं जैसा वह चाहती थीं ?’’ महिला आयोग की प्रमुख ने कहा कि अगर महिलाएं राजनीति में कदम रखना चाहती हैं तो उन्हें परिवार से जुड़ी चिंताओं को अलग रखना होगा.
कांग्रेस ने की संसद-विधानसभा में महिला आरक्षण की मांग, राहुल ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL























