एक्सप्लोरर
बाइक पर 38000 KM का सफर तय करने वाली सना की एक्सीडेंट में मौत
देश में खुदकुशी और डिप्रेशन के खिलाफ मुहिम चलाने वाली हैदराबाद की मशहूर बाइकर सना इकबाल अब इस दुनिया में नहीं हैं. एक सड़क हादसे में उनकी मौत हो गई.

हैदराबाद. देश में खुदकुशी और डिप्रेशन के खिलाफ मुहिम चलाने वाली हैदराबाद की मशहूर बाइकर सना इकबाल अब इस दुनिया में नहीं हैं. मंगलवार सुबह एक सड़क हादसे में उनकी मौत हो गई. सना सोशल मीडिया और युवाओं के बीच काफी फेमस थीं.
सुसाइड इज नॉट द सॉल्यूशन फॉर डिप्रेशन यानी आत्महत्या डिप्रेशन का समाधान नहीं है जैसी मुहिम चलाने वाली 30 साल की बाइकर सना इकबाल मंगलवार सुबह हैदराबाद की आउटर रिंग रोड पर पति के साथ कार से जा रही थीं. कार का नियंत्रण बिगड़ गया और दर्दनाक हादसे में सना की मौत हो गई वहीं उनके पति घायल हैं.
देश के युवाओं के बीच खुदकुशी के खिलाफ मुहिम छेड़ने वाली सना की कहानी कम दिलचस्प नहीं है. एक वक्त खुद डिप्रेशन की शिकार रहीं सना न सिर्फ खुद डिप्रेशन से उबरीं बल्कि दूसरों को भी बताया कि जिंदगी खूबसूरत है और खुदकुशी किसी परेशानी का हल नहीं.
सना ने खुदकुशी के खिलाफ अपनी मुहिम में देश के सौ से भी ज्यादा शहरों में 38 हजार किलोमीटर से ज्यादा सफर तय किया. सना को कई कॉलेज में छात्रों के बीच डिप्रेशन के खिलाफ स्पीच देने के लिए बुलाया जाता था. हालांकि सना की मां ने सना के पति और सास पर परेशान करने और हादसे के पीछे साजिश का आरोप लगाया है. पुलिस ने शुरुआती दौर में लापरवाही से मौत का मामला दर्ज किया है.
सुसाइड इज नॉट द सॉल्यूशन फॉर डिप्रेशन यानी आत्महत्या डिप्रेशन का समाधान नहीं है जैसी मुहिम चलाने वाली 30 साल की बाइकर सना इकबाल मंगलवार सुबह हैदराबाद की आउटर रिंग रोड पर पति के साथ कार से जा रही थीं. कार का नियंत्रण बिगड़ गया और दर्दनाक हादसे में सना की मौत हो गई वहीं उनके पति घायल हैं.
देश के युवाओं के बीच खुदकुशी के खिलाफ मुहिम छेड़ने वाली सना की कहानी कम दिलचस्प नहीं है. एक वक्त खुद डिप्रेशन की शिकार रहीं सना न सिर्फ खुद डिप्रेशन से उबरीं बल्कि दूसरों को भी बताया कि जिंदगी खूबसूरत है और खुदकुशी किसी परेशानी का हल नहीं.
सना ने खुदकुशी के खिलाफ अपनी मुहिम में देश के सौ से भी ज्यादा शहरों में 38 हजार किलोमीटर से ज्यादा सफर तय किया. सना को कई कॉलेज में छात्रों के बीच डिप्रेशन के खिलाफ स्पीच देने के लिए बुलाया जाता था. हालांकि सना की मां ने सना के पति और सास पर परेशान करने और हादसे के पीछे साजिश का आरोप लगाया है. पुलिस ने शुरुआती दौर में लापरवाही से मौत का मामला दर्ज किया है. हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
भोजपुरी सिनेमा
क्रिकेट
Source: IOCL





















