फादर टॉम को बचाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे: सुषमा स्वराज

नई दिल्ली: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मंगलवार को कहा कि सरकार फादर टॉम उझुन्नलिल को यमन से छुड़ाने का हर संभव प्रयास करेगी. सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर कहा, "मैंने फादर टॉम का वीडिया देखा है. वह एक भारतीय नागरिक हैं और हमारे लिए हर भारतीय का जीवन बेहद कीमती है."
उन्होंने कहा, "हमने फादर एलेक्स प्रेम कुमार और जुडिथ डिसूजा को अफगानिस्तान से मुक्त करा लिया." विदेश मंत्री ने कहा, "हमने फादर टॉम की रिहाई के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी है और हम इसके लिए हर संभव प्रयास करेंगे."
I have seen the video from Fr Tom. He is an Indian citizen and the life of every Indian is most precious for us. /1
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) December 27, 2016
We got Fr Alex Prem Kumar and Judith D'Souza released from Afghanistan. /2 — Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) December 27, 2016
We have spared no effort and we will spare no effort to secure Fr Tom's release from captivity. /3
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) December 27, 2016
सुषमा की टिप्पणी फादर टॉम की तरफ से एक वीडियो के माध्यम से पोप फ्रांसिस और भारत सरकार से बंधकों से मुक्त कराने की अपील के एक दिन बाद आई है.
इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने मार्च में यमन के अदन शहर में मदर टेरेसा के मिशनरीज ऑफ चैरिटी के एक वृद्धाश्रम पर हमला करके फादर टॉम को बंधक बना लिया था. फादर टॉम मूल रूप से केरल के रहनेवाले हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























