कोयला घोटाला Live: ममता बनर्जी की बहू रुजिरा से सीबीआई की 2 घंटे तक पूछताछ, ज्यादातर सवालों के नहीं दिए जवाब
कोयला घोटाले की आंच अब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के घर तक पहुंच गई है. सीएम ममता के भतीजे और टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी की साली से सोमवार को सीबीआई ने पूछताछ की. आज उनकी पत्नी रुजिरा से केन्द्रीय जांच एजेंसी पूछताछ करने जा रही है. पल-पल के अपडेट्स के लिए बने रहिए एबीपी न्यूज के साथ...

Background
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले कोयला खनन घोटाले को लेकर राजनीति तेज हो गई है. इस घोटाले की आंच अब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के घर तक पहुंच गई है. सीएम ममता के भतीजे और टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी की पत्नी को सीबीआई ने कल दो बार नोटिस जारी किया. वहीं सीबीआई आज अभिषेक की साली मेनका से भी इस घोटाले के संबंध में पूछताछ कर सकती है.
ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा को सीबीआई ने समन भेजा है. अभिषेक बनर्जी टीमसी सांसद हैं और पार्टी में नंबर 2 की हैसियत रखते हैं. अभिषेक बनर्जी को ममता के उत्तराधिकारी के तौर पर देखा जाता है. अभिषेक की पत्नी रुजिरा को समन से राजनीतिक भूचाल आने की संभावनास है. चुनाव प्रचार में बीजेपी इस मुद्दे को प्रमुखता से उछाल सकती है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















