West Bengal: सीएम ममता बनर्जी का दावा, 'दिसंबर में सांप्रदायिक दंगे भड़काने की रची जा रही साजिश, निगाह रखें'
Mamata Banerjee News: ममता बनर्जी ने कहा कि उत्तर बंगाल को अलग करने के लिए सीमा पार से हथियारों की तस्करी की जा रही है.

West Bengal News: पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने अधिकारियों को दंगे भड़काने की कोशिश को लेकर आगाह किया है. साथ ही उन्होंने सीमा पार से हथियारों की तस्करी का भी जिक्र किया. ममता बनर्जी ने गुरुवार (10 नवंबर) को राणाघाट (Ranaghat) में कहा कि उत्तर बंगाल को अलग करने के लिए सीमा पार से हथियारों की तस्करी की जा रही. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि नजर रखें क्योंकि दिसंबर से कुछ लोग बंगाल में सांप्रदायिक दंगा भड़काने की योजना रहे हैं.
टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने इससे पहले बुधवार को बीजेपी पर आरोप लगाया था कि भारतीय जनता पार्टी गुजरात और हिमाचल प्रदेश चुनावों से पहले चुनावी बांड के जरिए करोड़ों रुपये हासिल कर रही है. उन्होंने ये भी कहा था कि बीजेपी सत्ता में नहीं लौट पाएगी क्योंकि 2019 में हुए पिछले लोकसभा चुनावों के बाद से देश में राजनीतिक समीकरण बदल गए हैं.
बीजेपी पर साधा था निशाना
उन्होंने आरोप लगाया था कि बीजेपी आगामी गुजरात विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) के मुद्दों को उठा रही है. ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा था कि हम एक मानवीय सरकार हैं और हमें एक राक्षस जैसी सरकार से लड़ना होगा. अगर आप लोग इसे नहीं समझेंगे तो कौन समझेगा.
सीएए को लेकर दिया बड़ा बयान
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने कहा कि जब तक मैं जीवित हूं, राज्य में सीएए (CAA) को लागू नहीं होने दूंगी. सीएम ने कहा कि बंगाल में बसे बांग्लादेश के शरणार्थी नागरिकों से कम नहीं हैं. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी आपके वोटों के बिना प्रधानमंत्री नहीं बन सकते थे, न ही मैं आपके वोटों के बिना सीएम बन सकती हूं.
ये भी पढ़ें-
इन राज्यों में दशकों से नहीं लौटी कांग्रेस, क्या कभी कर सकेगी वापसी?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















