हम अपनी GDP से 4.7 लाख करोड़ रूपए गंवा सकते हैं: अमित मित्रा

नई दिल्ली: पुराने 500 और 1,000 रूपए के नोटों को चलन से बाहर करने के केन्द्र सरकार के फैसले की आलोचना करते हुए पश्चिम बंगाल के वित्तमंत्री अमित मित्रा ने कहा कि भारत अपनी जीडीपी से 4.7 लाख करोड़ रूपए गंवा सकता है.
इंडिया टुडे समाचार चैनल पर करण थापर को दिए गए साक्षात्कार में मित्रा ने कहा, ‘‘हम अपनी जीडीपी से 4.7 लाख करोड़ रूपए गंवा सकते हैं.’’ पांच सौ और एक हजार रूपए के पुराने नोट नौ नवंबर से चलन से बाहर हो गए. उसके बाद से ही बैंकों और एटीएम के बाहर नकदी निकालने के लिए लंबी-लंबी लाइनें लगी हुई हैं.
उन्होंने कहा, ‘‘कल्पना करें 400 करोड़ रूपए जाली नोटों के लिए आपने 14.4 लाख करोड़ या 15 लाख करोड़ रूपए को चलन से बाहर कर दिया.’’ मित्रा ने पूछा, ‘‘यह कौन सी नीति है. हमने हाल ही में नए नोटों में जाली मुद्रा देखी.’’ उन्होंने कहा, नोटबंदी के सरकार के फैसले से कोई लाभ नहीं हुआ है, सिर्फ तकलीफ हुई है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























