मसूरीः कैंपटी फॉल में अचानक बढ़ा पानी, खतरे में आई टूरिस्ट्स की जान
पहाड़ों की रानी मसूरी के कैंपटी फॉल से आज एक ऐसा नजारा सामने आया जो आपके रोंगटे खड़े कर देगा. आज वहां हुई जोरदार बारिश के बाद पानी ने अपना कहर बरपाया जिससे कुछ पल के लिए टूरिस्ट्स को ऐसा लगा कि मानो उनका बचना अब मुश्किल है.

नई दिल्लीः देश भर में लगातार भारी बारिश का दौर जारी है. मैदानी और पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश देखने को मिल रही है. इस बीच उत्तराखंड के मसूरी में चर्चित कैंप्टी वॉटरफॉल की पानी की मात्रा में भी तेजी से इजाफा हुआ है. खूबसूरत नजारे के लिए जाना जाने वाला मसूरी का यह झरना भारी बारिश के बाद भयावह रूप ले चुका था और ये बढ़ा हुआ पानी एक बड़े हादसे की वजह बन सकता था.
पहाड़ों की रानी मसूरी के कैंपटी फॉल से आज एक ऐसा नजारा सामने आया जो आपके रोंगटे खड़े कर देगा. आज वहां हुई जोरदार बारिश के बाद पानी ने अपना कहर बरपाया जिससे कुछ पल के लिए टूरिस्ट्स को ऐसा लगा कि मानो उनका बचना अब मुश्किल है. ऊंचाई से सैलाब की तरह आए पानी ने लोगों की सांसों को थाम दिया.
मसूरी के कैंपटी फॉल के आसपास अब कई दुकान हैं लेकिन आज इन दुकानों के मालिकों और पर्यटकों दोनों को अपनी जान बचाने के लिए यहां से भागना जरूरी हो गया. कैंपटी फॉल तक जाने वाली सीढ़ियों के दोनों तरफ अब दुकानें हैं लेकिन जिस तरह ऊपर से पानी गिरा उसने यहां के दुकानदारों में भी हड़कंप मचा दिया. आज वहां से आई तस्वीरों और वीडियो ने बारिश की भयंकरता का ऐसा सबूत दिया जिससे पानी की ताकत के आगे इंसानी ताकत बेबस नजर आ रही थीं.
जैसे ही कैंपटी फॉल से ऊपर से पानी का रेला आया पर्यटकों और दुकानदारों में चीख पुकार मच गई. लोग जान बचाकर वहां से निकलने को मजबूर हो गए. हालांकि गनीमत ये रही कि वहां किसी की जान नहीं गई.

टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















