Waqf Amendment Bill 2025 Live: विपक्ष के जबरदस्त हंगामे के बाद लोकसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित
Waqf Amendment Bill 2025 News Live: वक्फ (संशोधन) विधेयक 2025 लोकसभा से पारित होने के बाद राज्यसभा से भी पारित हो गया. बिल को लेकर विपक्ष ने केंद्र सरकार पर मुस्लिम विरोधी होने का आरोप लगाया.

Background
Waqf Amendment Bill 2025: वक्फ संशोधन बिल 2 अप्रैल,2025 को लोकसभा में पास होने के बाद गुरुवार (3 अप्रैल,2025) को राज्यसभा में भी पास हो गया. दोपहर 1 बजे से शुरू हुई चर्चा देर रात ढाई बजे तक चली. इस दौरान पक्ष-विपक्ष की ओर से लाए गए संशोधन प्रस्तावों पर वोटिंग हुई. इस वोटिंग में ध्वनिमत से विपक्ष के संशोधन प्रस्ताव गिर गए. वहीं, वक्फ संशोधन विधेयक पर वोटिंग के बाद पक्ष में 128 और विपक्ष में 95 वोट पड़े.
एक दिन पहले ही इसे लोकसभा में बहुमत से पारित किया गया है. बुधवार यानी 2 अप्रैल को लोकसभा में इस विधेयक पर 12 घंटे की बहस हुई, जिसके बाद इसे 288 वोटों से समर्थन और 232 वोटों से विरोध के साथ पारित किया गया. आज बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा इस विधेयक पर राज्या सभा में दोपहर 1 बजे भाषण देंगे.
यह विधेयक वक्फ संपत्तियों के प्रशासन को सुधारने, तकनीकी रूप से प्रबंधित करने, जटिलताओं को दूर करने और पारदर्शिता सुनिश्चित करने का लक्ष्य रखता है. लोकसभा में बहस के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह इस विधेयक को लेकर गलत जानकारी फैला रही है.
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह विधेयक मुसलमानों के धार्मिक मामलों में हस्तक्षेप नहीं करता है. उन्होंने कहा, 'वक्फ विधेयक को मुसलमानों के धार्मिक मामलों और उनके द्वारा दान की गई संपत्तियों में हस्तक्षेप मानना वोटबैंक की राजनीति के लिए डर फैलाने की कोशिश है.'
Waqf Amendment Bill 2025 Live: लोकसभा क्यों कर दी गई अनिश्चितकाल के लिए स्थगित
किरेन रिजिजू ने लोकसभा में कहा कि विपक्षी सांसदों ने मुझसे कहा था कि जवाब छोटा रखिएगा, इस वजह से मैंने जवाब छोटा रखा. अब विपक्षी नेता कह रहे हैं ( सोनिया गांधी का बिना नाम लिए हुए) की सरकार चर्चा से भागी और जवाब नहीं दिया और जबरदस्ती बिल को पास कर दिया गया. इसी मुद्दे पर विपक्ष सोनिया से माफी की मांग कर रहा था. लोकसभा के स्पीकर ने कहा दुर्भाग्यपूर्ण है, जहां पर 12-13 घंटे चर्चा हुई और उसके बाद बिल पास हुआ. यह संसदीय और लोकतंत्र की मर्यादा के खिलाफ है. लोकसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो रही है.
Waqf Amendment Bill 2025 Live: लोकसभा शुरू होते ही 12 बजे तक स्थगित
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्यों ने कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी की एक टिप्पणी पर उनसे माफी की मांग करते हुए और विपक्षी सदस्यों ने अमेरिका के जवाबी शुल्क (टैरिफ) को लेकर शुक्रवार को लोकसभा में हंगामा किया, जिसके कारण सदन की कार्यवाही आरंभ होने के लगभग पांच मिनट के भीतर ही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















