Waqf Amendment Bill Highlights: वक्फ संशोधन बिल पर आज राज्यसभा में घमासान, 12 घंटे चर्चा के बाद लोकसभा में हो गया पास
Waqf Amendment Bill in Lok Sabha Live Updates: वक्फ संशोधन बिल 2024 लोकसभा में पारित हो गया है. केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि संसद से कानून बनने के बाद इसे मानना ही पड़ेगा.

Background
Waqf Amendment Bill Live: लोकसभा में वक्फ (संशोधन) बिल 2024 पारित हो गया है. सरकार ने इस बिल पर चर्चा करने का फैसला, जबकि विपक्ष ने इस बिल का विरोध करने का ऐलान किया. विपक्षी दलों का कहना है कि सभी इंडिया ब्लॉक पार्टियां इस बिल को 'विफल' करने के लिए एकजुट हैं. विपक्ष इसे असंवैधानिक और मुस्लिम समुदाय के हितों के खिलाफ मानता है.
माइनॉरिटी अफेयर्स मंत्री किरेन रिजिजू ने इस बिल को संशोधनों के साथ पेश किया और इसके बाद सदन में इस पर बहस हुई. बहस के दौरान, रिजिजू सदन को संबोधित किया और फिर बिल को पारित करने के लिए वोटिंग हुई. यह बिल पिछले साल पेश किया गया था और इसके बाद इसे एक संयुक्त संसदीय समिति के पास भेजा गया था. अब यह बिल लोकसभा से पारित होने के बाद राज्यसभा में चर्चा के लिए पेश किया जाएगा.
विधेयक 2024 का एक प्रमुख उद्देश्य वक्फ अधिनियम, 1995 का नाम बदलकर एकीकृत वक्फ प्रबंधन, सशक्तिकरण, दक्षता और विकास अधिनियम, 1995 करना है. केंद्र सरकार वक्फ बोर्ड एक्ट में करीब 40 बदलाव करना चाहती है. एक अहम बदलाव वक्फ बोर्ड में गैर-मुस्लिमों का प्रवेश हो सकता है. इसका मकसद महिलाओं और अन्य मुस्लिम समुदाय की सहभागिता को बढ़ाना है. साथ ही नए बिल में बोर्ड पर सरकार का नियंत्रण बढ़ाया जा सकता है.
विधेयक पर चर्चा और उसके बाद उसे मंजूरी मिलना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार द्वारा निचले सदन में एनडीए की संख्यात्मक श्रेष्ठता का दावा करने के लिए शक्ति प्रदर्शन के अवसर के रूप में भी देखा जा रहा है.
वक्फ जो मन चाहे अब उस पर दावा नहीं कर पाएगा- बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला
बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक 2025 पारित होने पर कहा, '13 घंटे से ज्यादा समय तक चर्चा के बाद लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पारित हो चुका है. मैं इसका स्वागत करता हूं. यह संविधान की सुरक्षा की जीत है. वक्फ जो मन चाहे अब उस पर दावा नहीं कर पाएगा. सामाजिक न्याय की जीत हुई है. गरीब मुसलमानों, महिलाओं, अनाथ बच्चों आदि को भी वक्फ की संपत्ति से लाभ मिलेगा. यह सुशासन की भी जीत है. अब यह बिल राज्यसभा में जाएगा और जब यह कानून बन जाएगा तो सभी बुराइयां जो वक्फ प्रणाली में थीं वह खत्म हो जाएंगी. यह बिल गरीब मुसलमानों के अधिकारों को सुनिश्चित करेगा और संवैधानिक व्यवस्था को कायम रखेगा.'
वक्फ संशोधन विधेयक संविधान के मूल सिद्धांत के खिलाफ- MDMK सांसद दुरई वाइको
वक्फ संशोधन बिल के लोकसभा में पारित होने के बाद MDMK सांसद दुरई वाइको ने कहा, "यह वक्फ संशोधन विधेयक संविधान के मूल सिद्धांत के खिलाफ है। यह संभवतः मुस्लिम समुदाय के हितों को कमजोर करता है, और यह धर्मनिरपेक्षता के खिलाफ है... यह मुस्लिम समुदाय के साथ बहुत बड़ा अन्याय है, और हम अंत तक उनके लिए लड़ेंगे."
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















