आंध्र प्रदेश CM जगन मोहन रेड्डी के चाचा गिरफ्तार, अपने ही भाई का मर्डर करने का आरोप
CM Jagan Mohan Reddy Arrest: विवेकानंद रेड्डी की हत्या 15 मार्च 2019 को हुई थी. वह दिवंगत सीएम वाईएस राजशेखर रेड्डी के भाई और सीएम जगन मोहन रेड्डी के चाचा थे.

Vivekananda Reddy murder case: पूर्व सांसद विवेकानंद रेड्डी हत्याकांड मामले में सीबीआई (CBI) ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी के चाचा वाईएस भास्कर रेड्डी को गिरफ्तार कर लिया है. भास्कर रेड्डी की गिरफ्तारी सीबीआई की तरफ से 48 घंटे के अंदर की गई दूसरी गिरफ्तारी है. इससे पहले जांच एजेंसी ने कडप्पा सांसद वाईएस अविनाश रेड्डी के करीबी गज्जला उदय कुमार को गिरफ्तार किया था.
राज्य विधानसभा चुनाव से कुछ हफ्ते पहले 15 मार्च, 2019 की रात पुलिवेंदुला में विवेकानंद रेड्डी के निवास पर उनकी हत्या कर दी गई थी. हत्या के दौरान वह घर पर अकेले थे. इस मामले की शुरुआती जांच राज्य अपराध जांच विभाग के एक विशेष जांच दल (SIT) की तरफ से की जा रही थी, लेकिन जुलाई 2020 में इसे सीबीआई (CBI) को सौंप दिया गया था.
सबूतों से छेड़छाड़ के तहत मामला दर्ज
वाईएस भास्कर रेड्डी के खिलाफ धारा 120 (B) (साजिश), 302 (हत्या), 201 (सबूतों से छेड़छाड़) के तहत मामला दर्ज किया गया है. सीबीआई के आरोप पत्र के अनुसार, विवेकानंद रेड्डी कडप्पा लोकसभा से निवर्तमान अविनाश रेड्डी के बजाय कथित रूप से अपने या वाईएस शर्मिला (मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी की बहन) या वाईएस विजयम्मा (जगन मोहन रेड्डी की मां) के लिए संसदीय चुनाव का टिकट मांग रहे थे.
ये भी पढ़ें:
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















