नाराज चल रहे सीएम वीरभद्र सिंह ने पार्टी हाईकमान पर हमला बोला
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ने कहा है कि पार्टी नेतृत्व के सोचने और कामकाज के तरीके में बदलाव लाने की जरूरत है.

शिमला: हिमाचल प्रदेश के सीएम वीरभद्र सिंह ने कांग्रेस हाईकमान पर ही तीखा हमला बोलते हुए कहा है कि पार्टी अपनी पूर्व की नीतियों से अलग दिशा की ओर बढ़ रही है. पार्टी हाईकमान से नाराज चल रहे वीरभद्र सिंह ने साथ ही कहा है कि अपनी मर्जी चलाने का तरीका इसकी अच्छी संस्कृति का खत्म कर देगा.
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ने कहा है कि पार्टी नेतृत्व के सोचने और कामकाज के तरीके में बदलाव लाने की जरूरत है, क्योंकि कांग्रेस कोई कारोबारियों की पार्टी नहीं है बल्कि यह उन लोगों की पार्टी है जिन्होंने देश की आजादी के लिये अपना जीवन कुर्बान किया.
बता दें वीरभद्र सिंह हिमाचल प्रदेश में सबसे लंबे समय तक चार बार मुख्यमंत्री पद पर रहे हैं. वीरभद्र कांग्रेस प्रमुख सुखविंदर सिंह सुखू को हटाना चाहते हैं, लेकिन पार्टी हाईकमान ऐसा करने में उनका साथ नहीं दे रहा है. पार्टी हाईकमान के उनकी यही बात नहीं मानने के चलते वह नाराज हो गये हैं और अब उन्होंने अपना विरोध जगजाहिर भी कर दिया है.
Source: IOCL





















