जानें: फोन उठाकर ‘हैलो’ ही क्यों बोलते हैं, कहां से आया ये शब्द?
फोन उठाकर हैलो ही क्यों बोलते हैं? कोई इसकी वजह फोन बनाने वाले ग्राहम बेल की गर्लफ्रेंड का नाम हैलो होना बताता है तो किसी को आम बोलचाल की भाषा लगती है.

नई दिल्ली: क्या आपने कभी सोचा है क्यों फोन उठाते ही पूरी दुनिया एक ही अल्फाज बोलती है, ‘हैलो’. क्या है इस हैलो के पीछे का सच? क्या वाकई ये फोन का अविष्कार करने वाले वैज्ञानिक ग्राहम बेल की गर्लफ्रेंड के नाम से निकला शब्द है? जानें इस रिपोर्ट में.
फोन उठाकर हैलो ही क्यों बोलते हैं? कोई इसकी वजह फोन बनाने वाले ग्राहम बेल की गर्लफ्रेंड का नाम हैलो होना बताता है तो किसी को आम बोलचाल की भाषा लगती है.
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है कि ग्राहम बेल गर्लफ्रेंड के प्यार में इस कदर दीवाने थे कि उन्होंने न केवल दुनिया को टेलीफोन दिया बल्कि इसके लिए दुनिया भर में इस्तमाल होने वाला शब्द हैलो दिया. उनकी गर्लफ्रेंड का नाम ‘मारग्रेट हैलो’ था.
सच क्या है?
5 मार्च 1992 में छपी न्यूयोर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट में लिखा था, ‘’फोन उठाने के बाद जो पहले शब्द हैलो आप बोलते हैं, वो महान वैज्ञानिक Thomas Alva Edison के दिमाग की उपज है. एडिसन ने दुनिया को बिजली का बल्ब और ग्रामो फोन दिया था. 15 अगस्त 1877 के एडिसन की अप्रकाशित चिट्ठी से इस बात का खुलासा हुआ कि हैलो शब्द फोन का आविष्कार करने से वाले ग्राहम बेल की पहली पसंद नहीं थी वो तो इसे ‘आहोए’ करना चाहते थे. वो इसीलिए क्योंकि ‘आहोए’ शब्द उस वक्त किसी को बुलाने के लिए इस्तमाल होने वाला शब्द था.
दरअसल आहोए एक डच भाषा के शब्द होए से लिया गया है, जिसका मतलब किसी के अभिनंदन में इस्तेमाल किया जाता था. लेकिन लोगों को सबसे प्रिय हैलो लगा, वो शायद इसीलिए क्योंकि वो बोलने में आसान औऱ छोटा था और आखिरकार ये शब्द ‘हैलो’ चलन में आया जो आज भी जारी है.
बता दें कि इतिहास में ग्राहम बेल की गर्लफ्रेंड का कोई जिक्र नहीं है. ग्राहम बेल अपनी पत्नी से बेहद प्यार करते थे जिनका नाम था मेबल गर्डनियर हबर्ट था. पड़ताल में ग्राहम बेल की गर्लफ्रेंड या पत्नी के नाम की वजह से हैलो शब्द आने का दावा झूठा साबित हुआ है.

यह भी पढ़ें-
किसानों का हल्ला बोल: कल बंद रहेंगे गाजियाबाद के सभी स्कूल और कॉलेज, इन सड़कों पर जाने से बचें
RTI के तहत मांगा श्रीकृष्ण का ‘बर्थ सर्टिफिकेट’, पूछा- अगर वो भगवान थे तो कैसे?
मोदी सरकार का किसानों की 7 मांग मानने का दावा, नाखुश किसानों ने दिल्ली बॉर्डर पर जमाया डेरा
गांधी संकल्प रैली: राहुल बोले- मोदी की गाड़ी पंक्चर हुई, इंजन भी फटा, अब कांग्रेस पर भरोसा कीजिए
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















