एक्सप्लोरर
फिर चर्चा में भैंसों का 'इंटरव्यू' लेने वाला पाक पत्रकार, जानिए 'डांसिंग' रिपोर्टिंग का सच

नई दिल्ली : सोशल मीडिया पर पाकिस्तान का एक रिपोर्टर सुर्खियों में है. किसी खबर को लेकर नहीं बल्कि खुद खबर बने हुए हैं जनाब. मुद्दा तो बड़ा वाजिब उठाया गया था लेकिन भावनाओं में आग ऐसी लगी कि 'डांस' होने लगा. सोशल मीडिया पर ये वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है. हम आपको बता रहे हैं पाकिस्तान की डांस वाली रिपोर्टिंग का सच क्या है? इस वीडियो में जश्न पुरजोर तरीके से मनाया जा रहा है. कैमरा रोल हो रहा है, रिपोर्टर के हाथ में माइक दिख रहा है. रिपोर्टर लोगों से उनकी परेशानी भी पूछ रहा है लेकिन अचानक यहां 500-500 चिल्लाते हुए डांस शुरू हो जाता है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो चर्चा में बना हुआ है. ऐसे में सवाल उठता है कि पाकिस्तान की डांस वाली रिपोर्टिंग का सच आखिर है क्या !
यह भी पढ़ें : अन्य वायरल हो रहे वीडियो/फोटो की सच्चाई जानने के लिए क्लिक करें 2 मिनट 20 सेकेंड का ये वीडियो शुरू होता है तो सबसे पहले रिपोर्टर बड़े प्यार से लोगों की मासूमियत का जिक्र करते हैं. फिर वो मुद्दा सामने आता है कि जिसके लिए माइक लेकर लाइन में खड़ी जनता के बीच पहुंचे थे. वायरल वीडियो के मुताबिक जियो टीवी के रिपोर्टर जनता के सुर में सुर मिला रहे थे, जो मैच देखने के लिए 500 रुपए का टिकट खरीदने की खातिर लाइन में लगी थी. लेकिन, लोगों से कहा गया कि 500 का टिकट खत्म हो गया है सिर्फ 8 हजार वाला टिकट बचा है. लोगों की तकलीफ को अंदाज देने के इस नायाब तरीके पर सोशल मीडिया पर लोग चर्चा कर रहे हैं कि अगर डांसिंग जर्नलिज्म का अवार्ड होता तो हर बार यही जनाब इनाम जीतते. तो कोई कह रहा है कि रिपोर्टिंग के इस अंदाज के लिए ऑस्कर मिलना चाहिए. वीडियो हमारे पास पहुंचा. अब सवाल ये था कि वीडियो में वाकई रिपोर्टिंग हो रही थी या फिर कोई मजाक चल रहा था. ये जानने के लिए हमने पड़ताल शुरू की. रिपोर्टर के हाथ में माइक देखकर ये साफ हो गया था कि माइक पकड़ने वाला शख्स जियो टीवी का ही रिपोर्टर है. हमने वीडियो के बारे में इंटरनेट पर पड़ताल की तो जानकारी मिली कि अली नाम के पाकिस्तानी शख्स ने वीडियो ट्वीट किया था. यह भी पढ़ें : शहीद की बेटी गुरमेहर कौर के कव्वाली पर कार में डांस का सच ! उसने ट्वीट करते हुए लिखा था कि अमीन हाफिज की फाइनल की ये रिपोर्टिंग बिल्कुल सोना है. ऐसे में दो चीजें साफ थीं, पहली ये कि रिपोर्टर का नाम अमीन हाफिज है और ये पाकिस्तानी टीवी चैनल जियो टीवी में बतौर रिपोर्टर काम करते हैं. पड़ताल आगे बढ़ी तो पता चला पाकिस्तान में टी-20 टूर्नामेंट पीएसएल पाकिस्तान सुपर लीग चल रहा है. 5 मार्च को लाहौर में फाइनल मैच है. भारी मांग की वजह से टिकट खत्म बताए जा रहे हैं. मांग इसलिए भी है क्योंकि पिछले 8 साल से पाकिस्तान में कोई मैच नहीं खेला गया है. 8 साल पहले श्रीलंका की टीम जब पाकिस्तान खेलने आई थी तब उनपर आंतकी हमला हो गया था. जिसके बाद से पाकिस्तान में इंटरनेशनल मैच तो दूर की बात है पीसीएल भी यूएई में खेला जाने लगा. ये वीडियो आगे बढ़ा तो हमें वो नोटिस भी दिखाई दिया जिसमें लिखा था 500 के टिकट खत्म हो चुके हैं सिर्फ 8 हजार वाला टिकट बचा है. जियो टीवी के रिपोर्टर अमीन हफीज ने अलग अंदाज में पूरे मुद्दे को उठाया और कटाक्ष भी किया. उन्होंने कहा कि 500 वाले टिकट को पंख लग गए हैं. 500 रुपये की टिकट मिलेगी तो सबसे पहले जियो टीवी के पत्रकार अमीन हफीज को मिलेगी. लेकिन ऐसा कोई पहली बार नहीं है जब अमीन हाफिज चर्चा में हैं. इससे पहले भी अमीन भैंसों से बात करने वाली रिपोर्टिंग को लेकर भी चर्चा में रह चुके हैं. वायरल सच कार्यक्रम में हमने आपको ये खबर दिखाई भी थी. एबीपी न्यूज की पड़ताल में वायरल वीडियो सच साबित हुआ है. हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
स्पोर्ट्स
बॉलीवुड
Source: IOCL






















