इंटरनेट पर भूत भगाने वाले बाबा का वायरल सच!

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें, वीडियो और मैसेज वायरल होते हैं. इसके साथ ही कई चौंकाने वाले दावे भी किए जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो आजकल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के जरिए दावा है कि, एक बाबा गूगल और स्काइप पर वीडियो चैट से भी भूत उतारने का काम करता है. दावा और वीडियो चौंकाने वाले हैं.
वीडियो में जो शख्स है उसका नाम बाबाजी भूत के नाम से मशहूर हैं. दावा है कि यूपी के चंदौली में बाबा का भूत उतारने वाला दरबार सजता है. दावा है कि देश ही नहीं दुनिया के कोने-कोने से ये बाबा इंटरनेट पर भूत उतारने का काम करते हैं. इस दावे को सच साबित करने के लिए बाकायदा वीडियो भी मौजूद है और एक दो नहीं बल्कि वीडियो की साइबर वर्ल्ड में भरमार है.
सच जानने के लिए एबीपी न्यूज़ ने सबसे पहले बाबा जी को इंटरेट पर तलाशने की कोशिश की. इंटरनेट पर बाबाजी भूत के नाम से उनकी वेबसाइट है.
इस वेबसाइट पर दावा किया गया है कि वाराणसी में बाबा जी लोगों की मदद कर रहे हैं और उन बाबाओं से लोगों को बचा रहे हैं जो लोगों को ठगने में लगे रहते हैं. आगे लिखा है कि बाबा जी स्काइप, फेसबुक, गूगल प्लस पर भी मदद के लिए मौजूद हैं. इतना ही नहीं वेबसाइट पर वो लक्षण भी बताए गए हैं. जिससे लोगों को ये पता चल सके कि उन पर भूत का साया है या नहीं.
वेबसाइट में सबसे नीचे भूत उतारने वाली टीम की तस्वीर भी है. एबीपी न्यूज़ ने वाराणसी में इंटरनेट पर भूत उतारने वाले बाबा को ढूंढना शुरु किया. हमारी तहकीकात में पता चला कि भूत उतारने वाले बाबा का ठिकाना वाराणसी से करीब 40 किमी दूर चंदौली जिले में है.
इनका असली नाम मोहम्मद आजम ऊर्फ नींबू वाले बाबा जी है. क्योंकि भूत उतारने का इनका सबसे बड़ा जरूरी हथियार नींबू है. बाबा के मुताबिक एक भूत मारने के लिए 50 नींबू लगते हैं. भूत उतरने के बाद उस नीबू को जलाने के लिए एक बड़ी भट्टी बनवाई गयी थी. जिसमे नीबू जलाया जाता था.
एबीपी न्यूज को बाबा का ठिकाना तो मिल गया था लेकिन बाबा का आश्रम प्रबंधन कैमरा अंदर जाने की इजाजत नहीं दे रहा था . दो दिन की जद्दोजहद के बाद आश्रम प्रबंधन ने हमारी टीम को आश्रम के भीतर कैमरे के साथ आने की इजाजत दी. कैमरा लेकर वायरल सच इन्वेश्टीगेशन टीम अंदर पहुंची तो बाबा जी के ठिकाने पर सैकड़ों लोग मौजूद थे. आने वालों की पहले रजिस्टर पर एंट्री करायी जाती थी. सुरक्षा की दृष्टि से 12 सीसीटीवी कैमरे लगाये गए थे.
एबीपी न्यूज ने भूत उतारने वाले बाबा से भी बात की और उनसे पूछा कि वो ऐसा कैसे करते हैं. बाबा कई तरह के दावे करते हैं लेकिन यहीं पर हमें कुछ लोग ऐसे मिले जो कुछ और ही कहानी बयां कर रहे थे. हैदराबाद से आए शरीफ 6 बार बाबा के पास आ चुके हैं 30 हजार रुपया खर्च कर चुके हैं और बाबा को 8 हजार दे चुके हैं लेकिन इन्हें कोई आराम नहीं मिला.
हालांकि खर्च के लिए बाबा पूरा ब्योरा देते हैं बाबा के मुताबिक किसी-किसी पर तो 15 भूत होते हैं यानि जितने भूत उतने 250 रुपए. और बाबा के पास आने वालों में किसी पर भी एक भूत नहीं मिलता कई सारे भूत होते हैं. मतलब नाम 250 रुपए का है लेकिन हिसाब लगाइए तो लगभग सभी ने हजारों देकर बाबा से भूत उतरवाए हैं.
वहां कुछ लोग ऐसे भी थे जो बाबाजी से बहुत खुश थे. लखनऊ सचिवालय में समीक्षा अधिकारी के पद पर तैनात सत्य प्रकाश कश्यप जिन्होंने पूरे परिवार के लोगों के भूत बाबा से उतरवा डाले. आस्ट्रेलिया से आये नरेन्द्र कुमार को बाबा के भूत उतरने से आराम है. लेकिन सवाल ये है कि भला ऐसे कैसे हो सकता है हमने धर्म के जानकार और पातालपुरी मठ के महंत बाबा बालक दास जी को पूरी कहानी बताकर ये पूछा कि धर्म भूत प्रेत पर क्या कहता है.
पाताल पूरी मठ के महंत बाबा बालक दास जी ने इस तरह के किसी भूत के मारने और मुक्ति दिलाने की बात से इन्कार किया. उन्होंने साफ़ तौर पर कह दिया कि नींबू से भूत नहीं मरता, भूत तो सिर्फ़ सत्संग , भजन के श्रवण से या ऋषि मुनियों , सन्यासियों के स्पर्श से मुक्त होते है. यानि धर्म के जानकारी भूत के वजूद को मानते हैं पर बाबा के तरीके से इत्तिफाक नहीं रखते.
हमारी पड़ताल में सामने आया है कि विज्ञान भूत प्रेत जैसी बातों को पूरी तरह खारिज करता है. मनोचिकित्सक ने इसे एक तरह की बीमारी बताया है जिसे इलाज से ठीक किया जा सकता है. ऐसी बीमारी के लिए किसी बाबाजी जरुरत नहीं है. एबीपी न्यूज़ की पड़ताल में इंटरनेट पर भूत उतारने वाला वीडियो झूठा साबित हुआ है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















