Viral Pictures: मायावती ने अभय चौटाला को बांधी राखी, सूबे की सियासत में हलचल बढ़ी
इंटरनेट पर वायरल इस तस्वीर में उत्तर प्रदेश की पूर्व सीएम मायावती इंडियन नेशनल लोकदल के अभय चौटाला को राखी बांधती नज़र आ रही हैं. तस्वीर के वायरल होने के बाद सूबे की सियासत में हलचल तेज़ हो गई है.

लखनऊ: इंटरनेट पर जैसे ही 'राजनीति राखी' की ये तस्वीर आई, वायरल हो गई. इस तस्वीर में आप उत्तर प्रदेश (यूपी) की पूर्व सीएम और बहुजम समाज पार्टी (बीएसपी) सुप्रीमो मायावती को इंडियन नेशनल लोकदल (आईएनएलडी) के अभय चौटाला को राखी बांधते देख सकते हैं. वैसे तो रक्षाबंधन इस महीने की 26 तारीख को है, लेकिन राखी बांधते हुए मायावती ने सम्मान रैली में शामिल होने का वादा करके चौटाला को राखी का रिवर्स गिफ्ट भी दे दिया.
देवी लाल की 105 जयंती में शामिल होंगी मायावती आपको बता दें कि 18 अप्रैल को चौटाला ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मायावती की पार्टी बीएसपी के साथ गठबंधन की घोषणा की थी जिसके बाद हरियाणा विधानसभा में विपक्ष के नेता चौटाला ने कहा था कि ये 'भाई-बहन के रक्षाबंधन वाला गठबंधन' है. इस बयान के बाद की ये तस्वीर बीते बुधवार को सामने आई और वारयल हो गई. राखी बांधने के बाद मायावती ने चौटाला का वो न्यौता भी स्वीकार कर लिया जिसके तहत वो पूर्व डिप्टी सीएम देवी लाल की 105 जयंती में शामिल होने वाली हैं.
पहली बार INLD के साथ स्टेज शेयर करेंगी मायावती देवी लाल की 105 जयंती के लिए मनाए जा रहे सम्मान 'दिवस' के दौरान मायावती आईएनएलडी के नेताओं के साथ स्टेज शेयर करेंगी. ये रैली सोनीपत ज़िले के गोहन में होने वाली है. अप्रैल महीने में दोनों पार्टियों के गठबंधन के ऐलान के बाद ये पहला मौका होगा जब मायावती आईएनएलडी के साथ स्टेज शेयर करेंगी. 2019 के आम चुनाव का बिगुल फूंकने की मंशा से की जा रही ये रैली आईएनएलडी के शक्ति प्रदर्शन के तौर पर देखी जा रही है जिसके लिए पार्टी ज़ोर शोर से तैयारियां कर रही है.
जर्मनी में राहुल गांधी ने नोटबंदी और GST पर साधा निशाना, मोदी से गले मिलने की बतायी ये खास वजह
Source: IOCL





















