उत्तराखंड: facebook पर आपत्तिजनक पोस्ट से सतपुली में तनाव, लोगों ने की आगजनी

पौड़ी: उत्तराखंड के पौड़ी में फेसबुक पर पोस्ट की गई एक आपत्तिजनक फोटो के बाद सतपुली में तनाव पैदा हो गया है. एक नाबालिग ने फेसबुक पर आपत्तिजनक फोटो पोस्ट कर दी, जिससे नाराज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता और कुछ स्थानीय लोग सड़कों पर उतर आए और नारेबाज़ी करने लगे.

पोस्ट से गुस्साए लोगों ने तोड़फोड़ और आगजनी भी की. मामले की नज़ाकत को देखते हुए एसएसपी और डीएम मौके के लिए रवाना हो गए हैं. कोटद्वार और लैंसडाउन से अतिरिक्त पुलिस फोर्स और रैपिक एक्शन फोर्स को सतपुली भेजा गया है. एसएसपी जगतराम जोशी के अनुसार हालात फिलहाल काबू में हैं.
फेसबुक पोस्ट के बाद प. बंगाल में भी मचा था बवाल
आपको बता दें धर्म विशेष को लेकर किए गए एक कथित आपत्तिजनक फेसबुक पोस्ट के बाद बंगाल के बशीरहाट में हिंसा की आग फैली थी. इसे लेकर बीएसएफ की एक टुकड़ी तक को इलाके में तैनात करने की नौबत आई ती. हिंसा का आलम ऐसा था कि बीएसएफ की तैनाती के बावजूद उपद्रवियों ने जमकर हंगामा और पुलिस पर पथराव किया था.
इस हिंसा के बाद से बीजेपी और पश्चिम बंगाल की सरकार चला रही तृणमूल कांग्रेस के बीच तनातनी बरकरार है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















