उत्तरकाशी हादसे में 24 की मौत, मृतकों के परिवार को दो-दो लाख रुपए देगी मोदी सरकार

देहरादून: उत्तराखंड में मंगलवार देर रात एक बस गहरी खाई में गिर गई, जिसमें करीब 24 लोगों की मौत हो गई, जबकि आठ अन्य घायल हो गए. पुलिस के अनुसार यह दुर्घटना उत्तरकाशी जिले के नलूपानी के पास हुई, जब मध्य प्रदेश के इंदौर से पहुंचे श्रद्धालुओं की एक बस गंगोत्री तीर्थस्थल से लौट रही थी.

पीएम मोदी ने की मृतकों के परिवार को दो-दो लाख रुपये देने की घोषणा
मंगलवार रात हुई बस दुर्घटना में जान गंवाने वालों के परिवार के लिए पीएम मोदी ने दो-दो लाख रुपये की सहायता राशि की घोषणा की है. मोदी ने बुधवार को एक ट्वीट में कहा, "उत्तरकाशी में दुर्भाग्यपूर्ण बस दुर्घटना में अपने प्रियजनों को खोने वालों के लिए मेरी प्रार्थनाएं. दुख की इस घड़ी में उनके साथ हूं. घायलों के जल्द ठीक होने की कामना." उन्होंने इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने वालों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 50-50 हजार रुपये की सहायता का ऐलान भी किया.
Ex gratia of Rs. 2 lakhs from PMNRF for the next of kin of those killed in the accident in Uttarkashi has been announced by PM.
— PMO India (@PMOIndia) May 24, 2017
PM @narendramodi has also announced Rs. 50,000 for those seriously injured in the bus accident in Uttarkashi. — PMO India (@PMOIndia) May 24, 2017
हादसे के बाद तीन लोग अब भी लापता: अधिकारी
एक अधिकारी ने बताया कि तीन लोग अब भी लापता हैं, जबकि आठ अन्य घायल हो गए. घायलों को चिनयालीसौद कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. हादसे के शिकार कुछ यात्री नीचे बह रही भागीरथी नदी में गिर गए. जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव सहित जिले के अन्य अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे, पर अंधेरे की वजह से राहत और बचाव कार्य प्रभावित हुए.
नहीं हो पाई है बरामद लाश की पहचान
राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ), पुलिस और भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) की टीमों ने राहत और बचाव अभियान के दौरान आठ लोगों को बचाया. बरामद लाश की अभी पहचान नहीं हो पाई है.
उत्तराखंड के सीएम ने भी की सहायता राशि की घोषणा
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दुर्घटना में लोगों की मौत पर संवदेना जताई है. उन्होंने मृतकों के परिवारों के लिए एक-एक लाख रुपये और घायलों के लिए 50-50 हजार रुपये की सहायता राशि का ऐलान किया है. अधिकारियों को 'चार धाम यात्रा' के मार्गो पर उन क्षेत्रों की पहचान करने के लिए कहा गया है, जहां खतरे की आशंका हो सकती है. साथ ही उन्हें वाहनों की गति पर निगरानी रखने, मोड़ पर चेतावनी और दुर्घटना से बचने के लिए नाके लगाने के निर्देश दिए गए हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















