पहाड़ों पर बारिश से आफत: उत्तराखंड के चमोली और अल्मोड़ा में बादल फटने से 2 लापता, एक की मौत
नदी में बाढ़ से पहाड़ी क्षेत्रों में भय की स्थिति पैदा हो रही है. पुलिस ने स्थानीय निवासियों को रामगंगा नदी से दूर रहने की हिदायत दी है.

चमोली/अल्मोड़ा: एक तरफ भीषण गर्मी से जहां मैदानी इलाकों में हाहाकार मचा है, वहीं दूसरी ओर पहाड़ों पर बारिश से आफत आ गई है. उत्तराखंड के चमोली और अल्मोड़ा जिले में बादल फटने से दो लोग लापता हो गए हैं. वहीं चमोली में बादल फटने के बाद मलबे में दबने से एक की मौत हो गई है. प्रशासन ने यहां अलर्ट जारी कर दिया है.
चमोली के कई इलाकों में भारी बारिश
चमोली में बादल फटने की जगह मौके पर पहुंची प्रशासन की टीम ने खोजबीन करके घटनास्थल से 300 मीटर की दूरी पर मलबे के अंदर से शव निकाला है. चमोली में कई सड़क मार्ग बंद हो गए हैं. वहीं खेतों को भी भारी नुकसान पहुंचा है. यहां कई इलाकों में भारी बारिश हई. फिलहाल इलाके का निरक्षण करके प्रशासन जानकारी जुटा रहा है.
दिल्ली-यूपी, राजस्थान समेत कई राज्यों में भीषण गर्मी से हाहाकार, 30 से ज्यादा लोगों की मौत
अल्मोड़ा के खीड़ा गांव से दो लोग लापताUttarakhand: Alert has been issued as Ramganga river water levels rose after cloud burst in Almora, earlier today. (Pic source: SDRF) pic.twitter.com/uTfeidYWQQ
— ANI (@ANI) June 2, 2019
वहीं, अल्मोड़ा के के खीड़ा गांव में बादल फटने से मवेशियों और झोपड़ियों को भारी नुकसान पहुंचा है. एसडीआरएफ और जिला आपदा प्रबंधन की टीमें मौके के लिए रवाना हो गई हैं. यहां स्थानीय निवासी बहादुर सिंह (उम्र 80 साल) नाम के शख्स साथ एक अन्य महिला बाली देवी के लापता होने की आशंका है.
बादल फटने से गई जानवरों की डूबने से मौत
अल्मोड़ा जिले के चौखुटिया स्थित खीड़ा गांव में शाम के वक्त अचानक बादलों की गड़गड़ाहट के साथ ही नदी में तेज बहाव से पानी आ गया. बताया जा रहा है कि बादल फटने की इस घटना में तीन गौशालाओं में पानी घुस गया. एकाएक अत्यधिक पानी आने से कई जानवरों की डूबने से मौत हो गई जबकि कई जानवर तेज बहाव में बह गए.
नदी में बाढ़ से पहाड़ी क्षेत्रों में भय की स्थिति पैदा हो रही है. बाढ़ से हरे भरे खेतों को भी खतरा हो गया है. पुलिस ने स्थानीय निवासियों को रामगंगा नदी से दूर रहने की हिदायत दी है.
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: शोपियां एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने मार गिराए 2 आतंकी, इस साल अबतक 103 आतंकी ढेर 'जय श्री राम' पर बैकफुट पर ममता, कहा- BJP नारे का राजनीतिक इस्तेमाल कर रही, मुझे किसी नारे से परहेज नहीं टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















