Tamil Nadu: पद को लेकर विवाद! BJP दफ्तर में जमकर हंगामा, नेताओं ने एक दूसरे पर फेंकीं कुर्सियां
Tamil Nadu News: भारतीय जनता पार्टी (BJP) की अंदरूनी कलह का वीडियो पूरे सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बैठक के दौरान ही दो गुटों में जमकर विवाद हुआ.

BJP Dispute: तमिलनाडु के शंकरपुरम में भारतीय जनता पार्टी की बैठक के दौरान जमकर हंगामा हुआ. इस दौरान नेता एक दूसरे पर कुर्सियां तक फेंकते नजर आए. अब इस अंदरूनी कलह का वीडियो पूरे सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल, बैठक के दौरान कल्लाकुरिची जिला बीजेपी प्रमुख ने कथित तौर पर शक्ति केंद्र के सदस्यों के नामों में बदलाव किया था. इसी को लेकर पूरा विवाद खड़ा हुआ.
ऋषिवंधियम, शंकरपुरम और कल्लाकुरिची निर्वाचन क्षेत्रों के शक्ति केंद्र पदों पर चर्चा करने के लिए शंकरपुरम में एक बैठक बुलाई गई थी. बैठक के दौरान ही अरूर रवि और वेस्ट यूनियन सचिव रामचंद्रन के समर्थकों के बीच बहस हो गई. बहस इतनी बढ़ गई की दोनों गुटों ने एक दूसरे पर जमकर कुर्सियां फेंकीं.
क्यों हुआ विवाद?
दरअसल, बैठक के दौरान कल्लाकुरिची जिला बीजेपी प्रमुख ने कथित तौर पर शक्ति केंद्र के सदस्यों के नामों में कुछ बदलाव किए. इससे अरूर रवि और वेस्ट यूनियन सचिव रामचंद्रन के समर्थकों के बीच बहस हो गई. दोनों गुटों ने एक-दूसरे पर कुर्सियां फेंकीं और झड़प हुई.
इससे पहले दिल्ली में एमसीडी इलेक्शन के बाद मेयर चुनाव के दौरान भी नेताओं के बीच ऐसी ही झड़प का वीडियो सामने आया था. हालांकि, यह झड़प एक ही पार्टी के बीच न होकर आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच हुई थी. सिविक सेंटर में आम आदमी पार्टी और बीजेपी के पार्षद आमने-सामने आ गए थे. इस दौरान सदन में दोनों पार्टियों के पार्षदों के बीच जमकर धक्का-मुक्की और मारपीट हुई थी. कुछ पार्षदों के बीच कुर्सी उठाकर भी मारपीट हुई है.
कांग्रेस में झड़प
बीजेपी और 'आप' ही नहीं, बल्कि हाल ही में कांग्रेस में भी आपसी मतभेदों को लेकर झगड़ा हुआ था. तेलंगाना के गांधी भवन में अनिल कुमार की एनएसयूआई के छात्र नेताओं से बहस हो गई थी. इसी क्रम में एनएसयूआई के छात्र नेताओं ने कांग्रेस सांसद उत्तम कुमार रेड्डी का अपमान करने पर अनिल कुमार पर हमला करने की कोशिश की थी. इस दौरान 'कांग्रेस बचाओ' के नारे भी लगाए गए थे.
ये भी पढ़ें:
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















