‘माओवादी हिंसा में आई 83 फीसद गिरावट, नक्सल-मुक्त भारत का लक्ष्य नजदीक’, हरियाणा में बोले बंडी संजय कुमार
केंद्रीय गृह राज्यमंत्री बंडी संजय कुमार ने कहा कि मोदी सरकार मार्च 2026 तक "नक्सल-मुक्त भारत" के लक्ष्य को हासिल करने के लिए प्रतिबद्ध है. यह कोई साधारण संकल्प नहीं, बल्कि एक जन आंदोलन है.

Bandi Sanjay Kumar on Maoist Violence: केंद्रीय गृह राज्यमंत्री बंडी संजय कुमार ने बुधवार (18 जून) को हरियाणा राज्य के मानेसर जिले में राष्ट्रीय सुरक्षा समूह (NSG) परिसर का दौरा किया. अपने मानसेर दौरे के दौरान केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी. इसके साथ ही उन्होंने देश में माओवादी हिंसा में आई कमी का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि साल 2010 की तुलना में देश में माओवादी हिंसा में 83% की गिरावट दर्ज हुई है. उन्होंने इस सफलता का श्रेय मोदी सरकार की कड़ी नीतियों और सुदृढ़ शासन को दिया.
केंद्रीय गृह राज्यमंत्री ने कहा कि मोदी सरकार मार्च 2026 तक "नक्सल-मुक्त भारत" के लक्ष्य को हासिल करने के लिए प्रतिबद्ध है. यह कोई साधारण संकल्प नहीं, बल्कि एक जन आंदोलन है.
एनएसजी कर्मियों के लिए केंद्रीय गृह राज्यमंत्री ने आवासीय परिसरों की रखी आधारशिला
केंद्रीय गृह राज्यमंत्री ने इसके बाद एनएसजी परिसर में राष्ट्रीय सुरक्षा समूह के कर्मियों के लिए आवासीय परिसरों की आधारशिला रखी और नए स्टेडियम व स्विमिंग पूल का उद्घाटन किया. वहीं, उन्होंने एनएसजी कमांडोज के ऑपरेशनल प्रदर्शन को भी सराहा.
NSG देश की सुरक्षा के प्रतीक- बंडी संजय कुमार
अपने संबोधन में मंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा समूह देश की सुरक्षा के प्रतीक हैं. आतंकवाद विरोधी अभियानों से लेकर बम निष्क्रियकरण तक, एनएसजी ने हर मोर्चे पर अपनी क्षमता साबित की है. उन्होंने ऑपरेशन सिंधूर का उदाहरण देते हुए कहा कि भारत अब आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम है.
सरकार NSG को आधुनिक तकनीकों और हथियारों से कर रही लैस- बंडी संजय कुमार
मंत्री ने कहा कि आज युद्ध सिर्फ युद्धक्षेत्र तक सीमित नहीं, बल्कि साइबर स्पेस और सूचना के मोर्चे पर भी लड़ा जा रहा है. ऐसे में एनएसजी की भूमिका और भी महत्वपूर्ण हो गई है. सरकार एनएसजी को एआई, ड्रोन टेक्नोलॉजी और आधुनिक हथियारों से लैस कर रही है ताकि वे हर चुनौती का सामना कर सकें.
देश की सुरक्षा और सैनिकों का कल्याण सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता- बंडी संजय कुमार
मोदी सरकार का लक्ष्य 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाना है, जो आतंकवाद और अराजकता से मुक्त हो. इसके लिए सुरक्षा बलों को मजबूत करने पर जोर दिया जा रहा है. मंत्री ने कहा कि देश की सुरक्षा और सैनिकों का कल्याण सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























