साहित्यकार उदय प्रकाश ने कहा- रेत माफिया से मेरी जान को खतरा, बड़े भाई बोले- ये नाटक है
साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित जानेमाने साहित्यकार उदय प्रकाश अनूपपुर जिले के सीतापुर गांव के रहने वाले है. उदय के परिवार में बीते कुछ सालों से सम्पत्ति का विवाद गहरा गया है.

नई दिल्ली: नई दिल्ली: जानेमाने साहित्यकार उदय प्रकाश और उनका परिवार आरोप लगा रहा है कि मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में रेत माफिया से उनकी जान को खतरा है. लेकिन उनके बड़े भाई अरुण प्रकाश का कहना है कि उदय झूठ बोल रहे हैं, परिवार में चल रहे सम्पत्ति विवाद से ध्यान हटाने के लिए रेत माफिया का खौफ दिखा रहे हैं. आज उदय के समर्थन में साहित्यिक संस्थाओं ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर उनके परिवार को सुरक्षा देने की मांग की. वहीं भारतीय जनता किसान मोर्च ने उदय पर गम्भीर आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करने की मांग की है.
खदान और जमीन परिवार में विवाद की वजह
साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित उदय प्रकाश अनूपपुर जिले के सीतापुर गांव के रहने वाले हैं. उदय के परिवार में बीते कुछ सालों से सम्पत्ति का विवाद गहरा गया है. परिवार की 19 एकड़ जमीन में से 11 एकड़ जमीन उदय अपने नाम करा चुके हैं. बाकी आठ एकड़ जमीन में भी वे हिस्सा मांग रहे हैं. उदय की पैतृक जमीन सोन नदी के किनारे है. इस जमीन से लगी हुई सीतापुर रेत खदान में उनके परिवार का हित रहा है. उदय के भतीजे अतुल सिंह कई साल तक इसी खदान से रेत का कारोबार करते रहे हैं. आज यही खदान और जमीन परिवार में विवाद की वजह बन गयी है.
बीते 9 मई को उदय के बेटे शांतनु का कथित रेत माफिया संतदास नाम के एक युवक के साथ विवाद हुआ था. शिकायत होने पर शांतनु को बुलाकर थाने में पूछताछ की गयी थी. शांतनु को थाने बुलाने पर हंगामा हो गया. उदय प्रकाश की पत्नी कुमकुम सिंह ने अपने फेसबुक पर रेत माफिया और पुलिस की मिलीभगत से बेटे को परेशान करने का आरोप लगा दिया.
देशभर के साहित्यकार उदय प्रकाश के समर्थन में मामला यहीं शांत नहीं हुआ. देशभर के साहित्यकार उदय के समर्थन में मध्यप्रदेश सरकार और जिला प्रशासन को कोसने लगे. प्रगतिशील लेखक संघ और मध्यप्रदेश साहित्य सम्मेलन ने आज मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर और एसपी को ज्ञापन सौंपा. उन्होंने कथित रेत माफिया और दोषी अनूपपुर पुलिस के खिलाफ कार्रवाई करने और उदय के परिवार को सुरक्षा देने की मांग की है. लेकिन इस पूरे मामले को उदय प्रकाश के बड़े भाई अरुण प्रकाश इसे उदय का नाटक बता रहे हैं. अरुण का आरोप है कि उदय फर्जीवाड़ा करके परिवार की जमीन हड़प चुके हैं. फर्जीवाड़े के खिलाफ एसडीएम कोर्ट में मामला लंबित है. उदय पर भू-माफिया होने का आरोप लगाते हुए बड़े भाई ने कहा है कि रेत माफिया के नाम पर उदय पुलिस और प्रशासन पर दबाव बनाना चाहते हैं. जांच की जा रही है: पुलिस इस पुरे मामले में बली का बकरा बनी अनूपपुर पुलिस का कहना है कि 9 मई के विवाद मामले में दोनो पक्षों की शिकायत ले ली गयी थी. जांच की जा रही है. दोषी पाये जाने पर मामला दर्ज किया जाएगा. इस मामले में भारतीय जनता किसान मोर्चा ने एक नया मोर्चा खोल दिया. मोर्चे का आरोप है कि उदय का परिवार जिस रेत खदान के वीडियो को दिखा कर मामले को तूल दे रहे हैं, वह फर्जी है. उदय प्रकाश के परिवार ने मोर्चे के पदाधिकारी संतदास के साथ मारपीट की है. मोर्चे की मांग है कि उदय और उनके परिवार के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज किया जाए नहीं तो अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा.टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























