शख्स ने केदारानाथ की सीढ़ियों पर चलाया सामान से भरा ट्रैक्टर, सोशल मीडिया पर वायरल है ये वीडियो
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक ट्रैक्टर एक बहुत ही भारी मशीन को और कई आदमियों को लेकर केदारनाथ की खड़ी सीढ़ियों पर चढ़ाई कर रहा है.

सोशल मीडिया पर इन एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो उत्तराखंड के केदारनाथ मंदिर की सीढ़ियों का है. यहां की इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक ट्रैक्टर एक बहुत ही भारी मशीन को और कई आदमियों को लेकर केदारनाथ की खड़ी सीढ़ियों पर चढ़ाई कर रहा है. वहीं, कुछ लोगों ने मशीन को रस्सी से बांध कर ट्रैक्टर के साथ-साथ ऊपर की तरफ चढ़ रहे हैं. माना जा रहा है कि ये मशीन केदरानाथ मंदिर में होने वाले पुननिर्माण के लिए जाया जा रहा है.
इस वीडियो को रविवार को एक भारतीय वन विभाग के एक अधिकारी सुसांता नंदा ने शेयर ट्विटर पर शेयर किया था. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "यह सिर्फ भारत में ही हो सकता है." दरअसल, केदारनाथ की चढ़ाई सबसे कठिन चढ़ाइयों में एक माना जाती है. यहां की सीढ़िया बिल्कुल सीधी हैं. कई जगहों पर दोनों तरफ कोई सपोर्ट नहीं होता है. केदारनाथ मंदिर में जाने के लिए लोग घोड़े-खच्चर का इस्तेमाल करते हैं. ऐसे मैं इस ट्रैक्टर के ऐसे सीढ़ियों पर चढ़ना अविश्वसनीय माना जा रहा है. यहां देखिए सुसांता नंदा का ट्वीट-
It can happen only in India???? pic.twitter.com/HjI0knXB04
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) July 19, 2020
वीडियो ट्वीट पर आने के बाद लोग इसे काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो को अबतक 72 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है और लोग इस पर रिएक्शन भी दे रहे हैं. कई लोगों ने इसे हैरानजनक बताया, तो किसी ने इसे बाबा केदरानाथ आशीर्वाद बताया. कई लोगों का कहना है कि इतनी भारी मशीन और ट्रैक्टर होने से कहीं ये लोग गिर ना जाए.
वहीं इस ट्रैक्टर और इसके बैलेंस को देखने के बाद सोनालिका के कार्यकारी अध्यक्ष रमन मित्तल ने इसकी पहचान की और कहा,"हमारे छोटे ट्रैक्टर देखकर खुशी हुई. यह बहुत ही असंभव काम कर रहा है. पहाड़ी सीढ़ियों पर 6 लोगों को बैठाकर और इतनी भारी मशीन को लेकर जा रहा है." रमन मित्तल ने इस वीडियो को शेयर करते हुए यह लिखा.
यहां देखिए लोगों के रिएक्शन-
Hats off to their knowledge on Center of Gravity, Equilibrium, Weight Distribution, Motion and Balancing.
Looks like all are exponents of Physics — Shashanka Shekhar Nayak (@ShashankaSNayak) July 20, 2020
Ingenuity and jugaad are fine, but these stairs would have cost a lot of tax payers’ money. Not something to be condoned as they are not designed and meant for such heavy duty use. Also a perfect example of lack of any sense safety.
— Anshumali Dwivedi (@AnshumaliDwived) July 20, 2020
#Hilarious! BUT, behind the scenes people at #Kedarnath does so much hardwork in such challenging terrains for our safe & comfortable #TeerathYatra. Great Determination & Team work???????????????? pic.twitter.com/c6Wh6qak1w
— Dipanshu Kabra (@ipskabra) July 21, 2020
दोस्त के पॉर्नस्टार होने की वजह से लोग मेरे ऊपर भी लगाते हैं लांछन, करते हैं ट्रोल: माहिका शर्मा
Source: IOCL























