एबीपी न्यूज पर दिनभर की बड़ी खबरें

1. मुजफ्फरपुर कांड में बिहार की समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा ने इस्तीफा दे दिया है. मंजू वर्मा ने कहा कि मैं सामाजिक जीवन में हूं लिहाजा लोगों से बात करनी होती है. सिर्फ फोन पर बात होने से मेरे पति दोषी साबित नहीं होते. मुझे सीबीआई, हाईकोर्ट पर पूरा विश्वास है और भरोसा है कि जांच में मेरे पति निर्दोष साबित होंगे. https://bit.ly/2MtptPw
2. देवरिया के शेल्टर होम में कथित यौन शोषण पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने गहरी नाराजगी जताते हुए हुई इसकी जांच की मानिटरिंग खुद करने का फैसला किया है. हाईकोर्ट ने इस मामले में यूपी सरकार को कड़ी फटकार लगाई है और पुलिस अफसरों के खिलाफ कोई कार्रवाई न होने पर हैरानी भी जताई है. अदालत ने तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा है कि अगर यह सेक्स रैकेट का मामला है तो यह काम नेताओं, दूसरे वीआईपी और पुलिसवालों की मिलीभगत के बिना मुमकिन नहीं है. जो भी एजेंसी इस मामले की जांच करे, उसे इस बारे में गहराई से जांच करनी चाहिए. https://bit.ly/2OWVvVM
3. कल राज्यसभा उपसभापति का चुनाव होगा. उपसभापति के चुनाव में एनडीए उम्मीदवार हरिवंश नारायण तो कांग्रेस नेता बीके हरिप्रसाद विपक्ष के साझा उम्मीदवार होंगे.https://bit.ly/2vSk5OE
4. करुणानिधि का आज राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. करुणानिधि को मरीना बीच पर राजकीय सम्मान के साथ तमिलनाडु के पहले मुख्यमंत्री और उनके गुरु रहे अन्नादुरै के बगल में दफनाया गया है.https://bit.ly/2OU8A28
5. अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (जीएसटी) को भारत का 'महत्वपूर्ण सुधार' बताया. हालांकि इस वित्तीय संगठन ने साथ में यह सलाह भी दी है कि जीएसटी के ढांचे को और आसान बना कर इसमें टैक्स की केवल दो दरें रखना ज्यादा फायदेमंद होगा.https://bit.ly/2njX2sh
अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.
Source: IOCL























